Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. घर की मोटी दीवारें रोक रही हैं Wi-Fi का सिग्नल? तुरंत कर लें यह उपाय, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

घर की मोटी दीवारें रोक रही हैं Wi-Fi का सिग्नल? तुरंत कर लें यह उपाय, मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

घर में लगे Wi-Fi राउटर का सिग्नल अगर हर कोने में नहीं पहुंच रहा है और आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है तो आप इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 18, 2025 11:13 am IST, Updated : Mar 18, 2025 12:49 pm IST
WiFi Router- India TV Hindi
Image Source : FILE वाई-फाई राउटर

इंटरनेट हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग बन गया है। यही कारण है कि पिछले कुछ साल में भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है। Airtel, Jio, BSNL, ACT Fibernet, Tata Play जैसी कंपनियां ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड के जरिए घरों में इंटरनेट सेवा प्रदान करते हैं। हालांकि, कई बड़े घरों में इंटरनेट का सिग्नल हर कमरे में एक जैसा नहीं रहता है। कभी स्ट्रीमिंग रुक जाती है, कभी वीडियो कॉलिंग में दिक्कत होती है, और कुछ जगहों पर तो सिग्नल तक नहीं आता है। 

खासतौर पर मोटी दीवारों और कई मंजिलों वाले घरों में WiFi राउटर सही कवरेज नहीं दे पाते, क्योंकि वे सिर्फ एक ही जगह से सिग्नल भेजते हैं। अगर, आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपकी दिक्कत चुटकियों में दूर हो सकती हैं। इसके लिए आपको अपने घर में Mesh राउटर लगाने की जरूरत होगी। आइए, जानते हैं यह मेश राउटर क्या होता है और कैसे काम करता है?

क्या है Mesh राउटर?

मेश राउटर ट्रेडिशनल WiFi राउटर के मुकाबले अलग तरीके से काम करते हैं। ये सिर्फ एक डिवाइस से सिग्नल भेजने की बजाय, कई नोड्स के नेटवर्क पर काम करते हैं। ये नोड्स आपस में मिलकर पूरे घर में एक समान, मजबूत और स्टेबल वाई-फाई नेटवर्क बनाते हैं। इसका मतलब है कि चाहे आप घर के किसी भी कोने में क्यों न हों, आपको हमेशा अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती रहेगी।

हालांकि, मेश राउटर लगाने से पहले आपको अपने घर के डेड स्पॉट्स की पहचान करनी होगी। ये डेड स्पॉट्स वो जगह हैं, जहां Wi-Fi का सिग्नल सही से नहीं पहुंचता है। खास तौर पर बड़े घरों में डेड स्पॉट्स बनने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें राउटर से ज्यादा दूरी, मोटी दीवारें या फर्नीचर अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की दखलअंदाजी। इन जगहों को पहचानने के लिए आप अपने फोन या लैपटॉप के साथ घर में घूमकर देख सकते हैं कि कहां सिग्नल कमजोर पड़ता है।

WiFi Router

Image Source : FILE
वाई-फाई राउटर

इसके अलावा आप कई वाई-फाई मॉनिटरिंग ऐप्स से भी इसकी जांच कर सकते हैं। अगर आपके डिवाइस पर बार-बार बफरिंग होती है या इंटरनेट कनेक्शन अचानक कट जाता है, तो समझ लीजिए कि वह जगह डेड स्पॉट है। एक बार जब आप इन्हें पहचान लेते हैं, तो आपको मेश राउटर लगाने के लिए सही फैसला लेना आसान हो जाता है।

Mesh राउटर के 3 बड़े फायदे

पूरे घर में एक जैसा सिग्नल - मेश राउटर्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वह पूरे घर में एक समान और मजबूत सिग्नल पहुंचाने का काम करते हैं। इसमें कई नोड लगे होते हैं, जो कमजोर सिग्नल वाले एरिया को खत्म कर देते हैं। यह एक नेटवर्क बूस्टर की तरह काम करता है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स Airtel, Jio, BSNL, ACT Fibernet ट्रेडिशनल राउटर से कम्पैटिबल Smart Wi-Fi मेश राउटर भी प्रोवाइड करते हैं। इसके लिए आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकते हैं।

सभी डिवाइस में स्टेबल कनेक्शन - मेश राउटर आपके घर में उपयोग होने वाले हर डिवाइस जैसे कि स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल, वॉइस असिस्टेंट, सिक्योरिटी कैमरे, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि में स्टेबल कनेक्शन पहुंचाते हैं। घर में मौजूद सभी स्मार्ट डिवाइस के एक साथ कनेक्ट होने पर पारंपरिक Wi-Fi राउटर का सिग्नल कमजोर होने लगता है लेकिन मेश राउटर में मौजूद MU-MIMO (मल्टी यूजर मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) टेक्नोलॉजी की वजह से इस समस्या से निजात मिल जाती है।

नेटवर्क बूस्ट करना आसान - मेश राउटर को लगाना बेहद आसान है। अगर आपको अपने घर के डेड स्पॉट का पता चल जाता है तो आप वहां मेश राउटर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मौजूदा Wi-Fi राउटर से मेश राउटर में कनेक्ट करने के लिए एक LAN केबल की जरूरत होगी। इसके बाद आप आसानी से अपने घर के वाई-फाई नेटवर्क को बूस्ट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत लॉन्च से पहले लीक, iPhone 16 Pro से भी होगा महंगा!

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement