Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दूसरे राज्य के लोगों को देते थे लालच

किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दूसरे राज्य के लोगों को देते थे लालच

हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो किडनी का ट्रांसप्लांट करता था। दरअसल ये लोग दूसरे राज्य के लोगों को लालच देकर किडनी दान करने के लिए बुलाते थे। इसके बाद अनिवार्य अनुमति के बिना किडनी का प्रत्यारोपण करते थे।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Avinash Rai Published : Jan 22, 2025 12:14 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 12:14 pm IST
hyderabad Police busted a kidney transplant racket they used to lure people from other states- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले रैकेट का भंडाफोड़

हैदराबाद में किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल स्वास्थ्य एवं पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को एक कथित किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद एक निजी अस्पताल को सील कर दिया। इसके अलावा इस अस्पताल के प्रबंध निदेशक और अन्य कर्मचारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राचकोंडा पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अलकनंदा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में छापेमारी की, जहां ऐसी शिकायतें मिली थीं कि अस्पताल अनिवार्य अनुमति के बिना किडनी का प्रत्यारोपण कर रहा है। 

किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले अस्पताल का भंडाफोड़

अस्पताल के अधिकारियों पर आरोप है कि वे दूसरे राज्यों से किडनी दान करने वालों को लालच देते थे और प्रत्यारोपण के लिए राज्य के बाहर से डॉक्टरों को बुलाते थे। वे इस रैकेट के जरिए मोटी कमाई कर रहे थे। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से छापेमारी की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि तमिलनाडु और कर्नाटक के दो-दो लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। तमिलनाडु की दो महिलाओं द्वार दान की गई किडनी कर्नाटक के दो मरीजों को प्रत्यारोपित की गई थी। पुलिस ने किडनी दानकर्ताओं और दो मरीजों को एंबुलेंस से सिकंदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस कर रही जांच

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल का उद्घाटन 6 महीने पहले ही हुआ था और इसमें दो डॉक्टरों द्वारा छोटी-मोटी सर्जरी करने की अनुमति थी। पुलिस ने कहा कि किडनी प्राप्त करने वाले दो लोगों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबधी जटिलताओं से बचाने के लिए उन्हें गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (सरूरनगर) कृष्णैया और रंगारेड्डी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. वेंकटेश्वर राव ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की। अस्पताल के एमडी सुमंत चारी और अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उप जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गीता की शिकायत पर सरूरनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement