लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में सचिव, विशेष सचिव और कई अहम विभागों के निदेशकों के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।
यहां क्लिक कर देखें तबादले की पूरी लिस्ट
शिक्षा विभाग और निर्वाचन प्रक्रिया में
- मोनिका रानी को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा (DGSE) बनाया गया है।
- नेहा शर्मा को महानिदेशक, निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- अखंड प्रताप सिंह को सचिव, निर्वाचन विभाग और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- कुमार प्रशांत अब सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के रूप में कार्य करेंगे।
राजस्व और चिकित्सा शिक्षा में नई तैनातियां
- अर्चना वर्मा को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
- डॉ. सतीश चंद्र को वित्त विभाग से हटाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव और महानिदेशक (DGME) नियुक्त किया गया है।
- भवानी सिंह खंगारौत अब उत्तर प्रदेश के नए वित्त सचिव होंगे।
महिला कल्याण और समाज कल्याण में परिवर्तन
- डॉ. वंदना वर्मा को निदेशक, महिला कल्याण बनाया गया है।
- संजीव सिंह अब समाज कल्याण विभाग के निदेशक और कुष्ठास्थ के प्रभारी निदेशक होंगे।
- सुधा वर्मा को सचिव, राज्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
प्रमुख विभागों के अन्य बदलाव
- रविंद्र कुमार-I को नगर विकास विभाग का सचिव और अमृत योजना का राज्य मिशन निदेशक बनाया गया है।
- दिव्या मित्तल को लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
- कृष्ण चंद्र को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
इस फेरबदल के जरिए सरकार ने वित्त, राजस्व, सिंचाई, नगर विकास और समाज कल्याण जैसे सीधे जनता से जुड़े विभागों में अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है। नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में एक ही रात में 8,461 वाहन चालकों पर गिरी गाज, पिछले साल से तीन गुणा ज्यादा