
प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बेकाबू डंपर की टक्कर से दुकान पर समान ले रहे दो राहगीर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, रानीगंज कोतवाली के दरियापुर पावर हाउस के पास बेकाबू डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि ई रिक्शा में टक्कर के बाद पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लखीमपुर खीरी में चार लोगों की मौत
वहीं, लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिव कुमार (32), उनकी पत्नी राधा (28), उनके पिता दाता राम (60) और पुत्र वेदांश (आठ) के रूप में हुई है। हादसे में दंपति की चार वर्षीय बेटी शिवी घायल हो गयी। सभी लोग संसारपुर गांव में अपने करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे थे।
गोला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार शिव कुमार अपनी पत्नी, पिता और दो बच्चों के साथ मंगलवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से संसारपुर गांव गए थे।
(भाषा इनपुट के साथ)