Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में अतीक अहमद की करोड़ों की जमीन कुर्क, इस खास मकसद के लिए दूसरे के नाम पर कराई थी रजिस्ट्री

प्रयागराज में अतीक अहमद की करोड़ों की जमीन कुर्क, इस खास मकसद के लिए दूसरे के नाम पर कराई थी रजिस्ट्री

प्रयागराज के नैनी इलाके में अतीक की ये ज़मीन 15 सौ 50 वर्ग ग़ज़ के करीब है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ के आसपास है। अतीक ने ये ज़मीन किसी श्याम जी सरोज के नाम से खरीद कर रखी थी। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो इसकी गोपनीय जांच की गई।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Sep 13, 2024 19:19 IST, Updated : Sep 13, 2024 19:27 IST
प्रयागराज में अतीक अहमद की करोड़ों की जमीन कुर्क- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रयागराज में अतीक अहमद की करोड़ों की जमीन कुर्क

प्रयागराजः प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद की एक बेशकीमती जमीन को कुर्क कर लिया। 6 करोड़ की इस जमीन पर अतीक नदी किनारे अपना फार्म हाउस बनवाना चाहता था। अतीक अहमद की ये ज़मीन यमुना नदी से बिल्कुल पास में है। उसने इस जमीन को दूसरे के नाम पर ले रखी थी। पुलिस ने जमीन को कुर्क करके इस पर सरकारी बोर्ड लगवा कर डुगडुगी पिटवा दी।

गैंगस्टर की धारा में किया गया कुर्क 

अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसकी अवैध और बेनामी सम्पत्तियों पर कार्रवाई जारी है। अब तक पुलिस ने अतीक की हज़ार करोड़ की सम्पत्तियों को अटैच किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज की कैंट पुलिस ने माफिया अतीक की एक और बेशकीमती ज़मीन को गैंगस्टर की धारा में कुर्क कर लिया। इस जमीन पर पुलिस ने कुर्की का बोर्ड लगा कर माइक से कुर्की की जानकारी लोगों को दी।

1550 वर्ग गज है जमीन

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के नैनी इलाके में अतीक की ये ज़मीन 1550 वर्ग गज के करीब है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ के आसपास है। अतीक ने ये ज़मीन किसी श्याम जी सरोज के नाम से खरीद कर रखी थी। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो इसकी गोपनीय जांच की गई। इसमें ये पता चला कि अतीक इस जमीन पर हाउस बनवाना चाहता था। अब पुलिस ने इस जमीन को कुर्क कर लिया। एडिशनल DCP श्वेताभ पांडेय का कहना है कि कैंट पुलिस की विवेचना में अतीक की अवैध सम्पत्तियों का पता चला था। इसे अतीक ने दूसरे के नाम करा कर रखी थी।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement