Saturday, April 27, 2024
Advertisement

'कपड़ों पर खाने की छींटें कैसे पड़ गए...', जयमाला से पहले भिड़े बाराती-घराती, दूल्हे की रिश्तेदार की मौत

बाराती मेज पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी वधू पक्ष के एक युवक के कपड़ों पर खाने की छींटें पड़ गए। इस पर पहले कहासुनी हुई, विवाद बढ़ा और गाली-गलौज व लात-घूंसे चलने लगे।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: March 07, 2024 14:35 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बहराइच (उप्र): जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में खाना खाते समय हुए विवाद में वधू पक्ष के कुछ लोगों ने कथित रूप से लोहे की छड़ व डंडों से पीट-पीटकर दूल्हे के एक रिश्तेदार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वधू पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

रूपईडीहा थाना अंतर्गत मकनपुर गांव निवासी राम निवास आर्या के बेटे की शादी थाना क्षेत्र के ही रामनगर निवासी जयचंद्र आर्या की पुत्री से होनी थी। मंगलवार शाम बारात रामनगर पहुंची थी। रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बाराती मेज पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी वधू पक्ष के एक युवक के कपड़ों पर खाने की छींटें पड़ गए। इस पर पहले कहासुनी हुई, विवाद बढ़ा और गाली-गलौज व लात-घूंसे चलने लगे। इसी दरमियान वधू पक्ष के गुड्डू वर्मा, डब्लू और मोटरू समेत कुछ लोगों ने पास में रखे डंडे व लोहे की छड़ से वर पक्ष के लोगों की पिटाई शुरू कर दी और मारपीट में दूल्हे के रिश्तेदार पुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू आर्य और एक अन्य घायल हो गए।

दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सोनू की मृत्यु हो गई। दूसरे घायल बाराती का इलाज किया गया है और वह खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दूल्हे के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद व 5-6 अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया और बुधवार को तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच व शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात यह विवाह सम्पन्न करा दिया गया था और एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement