Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 22 तारीख को थी शादी, घरवालों को लूट प्रेमी संग फरार हुई रूबी; सदमे में माता-पिता

22 तारीख को थी शादी, घरवालों को लूट प्रेमी संग फरार हुई रूबी; सदमे में माता-पिता

अपनी शादी से चंद रोज पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर छोड़ने से पहले युवती अपने माता-पिता को कंगाल कर गई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 05, 2025 07:29 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 07:38 pm IST
युवती के भागने से घर में पसरा मातम- India TV Hindi
युवती के भागने से घर में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक युवती अपनी शादी से पहले प्रेमी के साथ घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। मामला बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक फरार प्रेमी और प्रेमिका को बरामद नहीं किया जा सका है।

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां

जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 22 वर्षीय रूबी (काल्पनिक नाम) की शादी 22 फरवरी को एगोटा थाना क्षेत्र के एक युवक से तय थी। इस शादी के लिए रूबी के परिवार ने जेवरात और दहेज का सामान इकट्ठा किया था। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं और परिवार के लोग खुशी-खुशी बरात की तैयारी में जुटे हुए थे। इस बीच, शादी से पहले ही रूबी गांव के ही अपने प्रेमी पिंटू के साथ घर से भाग गई। साथ में जेवरात और नकदी भी ले गई।

गांव के युवक के साथ था प्रेम संबंध

रूबी और पिंटू के प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहे थे। इस घटना के बाद शादी वाले घर में सन्नाटा छा गया है। परिवार वाले उदास हैं। उन्होंने इस मामले में थाना पहासू में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है।

युवती और उसके प्रेमी की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि इस मामले में फौरी कार्रवाई की जा रही है। युवक और युवती की तलाश जारी है। युवती और उसके प्रेमी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस को इस मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिला है, लेकिन वे सभी संभावित जगहों पर तलाश कर रहे हैं।

(रिपोर्ट- वरुण शर्मा)

ये भी पढ़ें-

"मोक्ष" वाले बयान को लेकर मचे बवाल पर बाबा बागेश्वर की सफाई- वीडियो को पूरा सुनिए

IND vs ENG वनडे मैच के लिए ऐसी दीवानगी? टिकट के लिए मच गई भगदड़, कई लोग हुए बेहोश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement