Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया 'सीएम युवा ऐप', जानें यह कैसे करेगा काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया 'सीएम युवा ऐप', जानें यह कैसे करेगा काम

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 'सीएम युवा ऐप' को लॉन्च किया। बता दें कि इस ऐप के जरिए युवा घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 27, 2025 03:42 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 03:45 pm IST
Chief Minister Yogi Adityanath launched CM Yuva App know how it will work- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया सीएम युवा ऐप

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सीएम युवा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया और ‘यूथ अड्डा’ का उद्घाटन किया, जो पूरे राज्य में युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल है। इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी उद्यमी समुदाय को शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर, मैं पूरे राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में काम करने वाले 96 लाख से अधिक उद्यमियों और इस क्षेत्र में कार्यरत 2 करोड़ से अधिक कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।”

सीएम योगी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

सीएम योगी ने कहा कि 'यूथ अड्डा’ प्लेटफॉर्म महत्वाकांक्षी उद्यमियों, स्टार्टअप और युवा-नेतृत्व वाले व्यवसायों के बीच नवाचार, संवाद और जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक स्थान के रूप में काम करेगा। यह विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत नेटवर्किंग, सलाह और सहायता के लिए एक संसाधन केंद्र के रूप में काम करेगा। इसके साथ ही लॉन्च किए गए ‘सीएम युवा’ ऐप का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अवसरों, सरकारी योजनाओं, इनक्यूबेशन केंद्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक वास्तविक समय में पहुंच प्रदान करके डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है।

क्या है 'सीएम युवा' ऐप?

सीएम युवा ऐप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह ऐप 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (CM-YUVA) का हिस्सा है। इसके जरिए युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण, प्रशिक्षण, और व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। बता दें कि इस ऐप पर ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज अपलोड और योजना की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। यह ऐप उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान के लिए देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement