Thursday, October 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: सभासदों के बुलाने पर नहीं पहुंचे कर निरीक्षक तो ऑफिस में घुसकर पीटा, दर्ज हुई FIR

Video: सभासदों के बुलाने पर नहीं पहुंचे कर निरीक्षक तो ऑफिस में घुसकर पीटा, दर्ज हुई FIR

सभासदों ने कर निरीक्षक को बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। इससे नाराज सभासदों ने ऑफिस में घुसकर कर निरीक्षक को पीट दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published on: September 09, 2024 20:01 IST
Tax Inspector beating- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कर निरीक्षक के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कर निरीक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां सभासदों ने कर निरीक्षक को बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। इससे नाराज सभासदों ने ऑफिस में घुसकर कर निरीक्षक को पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। कर निरीक्षक की शिकायत के बाद आरोपी सभासदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना देवरिया नगरपालिका परिषद कार्यालय में सोमवार दोपहर में हुई। यहां सभासदों ने कर निरीक्षक को पीट दिया। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। नगर पालिका कर्मियों के साथ कर निरीक्षक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी सभासद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद नगर पालिका में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

नागर पालिका कार्यालय में घुसे सभासद

देवरिया नगर पालिका परिषद कार्यालय में दोपहर को कुछ सभासद कर निरीक्षक हिमांशु गुप्ता के कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने कर निरीक्षक से सभासद कक्ष में बुलाने के बाद भी नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। इस बात को लेकर कर निरीक्षक और सभासदों में कहासुनी हुई और हाथापाई होने लगी। सभासदों ने कर्मचारियों को बाहर निकाल कर निरीक्षक को पीटना शुरू कर दिया। सभासदों का कहना था कि मोहल्ले में साइन बोर्ड को लेकर चर्चा के लिए उन्होंने नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग स्थित सभासद कक्ष में कर निरीक्षक को बुलाया था। कर निरीक्षक वहां नहीं पहुंचे। इससे नाराज होकर कुछ सभासदों ने कर निरीक्षक के कक्ष में पहुंच कर उनकी पिटाई कर दी।

नगर पालिका कर्मचारियों की हड़ताल

घटना के बाद नगर पालिका के आक्रोशित कर्मचारियों ने एकजुट होकर हड़ताल कर दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने इससे अधिकारियों को भी अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली में पहुंचकर कर निरीक्षक ने सभासदों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने मारपीट के साथ ही सरकारी पत्रावलियों को फाड़ने का भी आरोप सभासदों पर लगाया है। मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने भी कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

(देवरिया से विनोद की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement