Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमिका के भाई ने ली जान, 9वीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या

प्रेमिका के भाई ने ली जान, 9वीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या

बहराइच में एक 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र का पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के भाई ने ही छात्र की हत्या कर दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 23, 2025 07:51 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 07:56 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बहराइच से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र की हत्या कर दी गई। घटना बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव की है। छात्र को उसकी प्रेमिका के भाई ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। ये घटना पिछले महीने 24/25 मार्च की है।

पुलिस ने घटना का बुधवार को खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पिछले महीने 25 मार्च को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव में 9वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र शिवांशु का शव उसके घर से थोड़ी दूर फूस के छप्पर में फंदे से लटकता मिला था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाए जाने से मौत होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

प्रेमिका को दे रहा था मोबाइल

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) कुशवाहा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान मालूम हुआ कि शिवांशु का पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले 24 मार्च को दिन में करीब 1:00 बजे शिवांशु अपनी कथित प्रेमिका को मोबाइल दे रहा था, तब उसके घरवालों ने देख लिया था और उसी रात 9:00 बजे शिवांशु ने किशोरी को अपने घर के सामने स्थित छप्पर से ढकी जगह पर बुलाया था।

हत्या कर छप्पर पर लटका दिया

उनके मुताबिक, घर वालों ने लड़की को नहीं जाने दिया और लड़की के भाई ने मौके पर पहुंच कर डंडे से शिवांशु का गला दबा दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के मकसद से उसके गले में फंदा लगाकर उसी छप्पर में लटका दिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: जन्मदिन से एक दिन पहले शैलेश को आतंकियों ने मारा, बैंक में थे मैनेजर

शिकार करने के लालच में शिकारी खुद भी फंसकर कुएं में गिरा- देखें VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement