Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुम्भ में सस्ते में कीजिए हेलीकॉप्टर की सवारी, हनुमानजी के नहीं हो सकेंगे दर्शन

महाकुम्भ में सस्ते में कीजिए हेलीकॉप्टर की सवारी, हनुमानजी के नहीं हो सकेंगे दर्शन

महाकुंभ में आप मात्र 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकते हैं। लेकिन आप कुछ खास दिनों में लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन नहीं कर पाएंगे। जानिए क्या है खास वजह?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 12, 2025 23:35 IST, Updated : Jan 13, 2025 23:58 IST
महाकुंभ में हेलिकॉप्टर की सवारी
Image Source : FILE महाकुंभ में हेलिकॉप्टर की सवारी

 प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुम्भ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकाप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे। लेकिन वहीं श्रद्धालु लेटे हनुमानजी का दर्शन नहीं कर पाएंगे। सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले महाकुंभ में हेलीकॉप्टर का किराया 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया था लेकिन अब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सवारी मात्र 1296 रुपये में होगी, सात से आठ मिनट की सवारी कर पाएंगे और 13 जनवरी से ही डिजिटल माध्यम से इसे शुरू कर दिया गया है।

जानें कैसे करें टिकटों की बुकिंग

हेलीकाप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से की जा सकती है।

यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। 

इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने की भी तैयारी की है। 

नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमानजी के दर्शन

महाकुम्भ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए संगम तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर दर्शन के लिए बंद रहेगा यानी श्रद्धालु हनुमानजी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरि के मुताबिक महाकुम्भ के अमृत स्नान ‘मकर संक्रांति’ (14 जनवरी), ‘मौनी अमावस्या’ (29 जनवरी) और ‘बसंत पंचमी’ (तीन फरवरी) को हनुमानजी के मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बलवंत गिरि ने बताया कि इन खास तीन दिनों में श्रद्धालुओं से मंदिर के शिखर का दर्शन कर प्रस्थान करने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में एक साथ 5,000 लोग जा सकते हैं और महाकुंभ में तो इस बार लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग आएंगे, जिससे इन दिनों में मंदिर में अनुष्ठान कर हनुमान जी से लोगों की सफल और मंगल यात्रा की कामना की जाएगी। 

(इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement