Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में ई-ऑटो पलटकर खुले नाले में गिरा, गंगा स्नान के लिए जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

कानपुर में ई-ऑटो पलटकर खुले नाले में गिरा, गंगा स्नान के लिए जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान के लिए जा रहे थे। कानपुर देहात से ई-ऑटो बिठूर घाट जा रहा था। इसमें चालक समेत 12 लोग बैठे थे, हादसे का मुख्य पहलू एक ये भी है कि इतनी सवारियां कैसे बैठाई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 05, 2025 04:04 pm IST, Updated : Nov 05, 2025 04:04 pm IST
kanpur e auto accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ ई-ऑटो

कानपुर के कल्याणपुर इलाके में बुधवार को श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक ई-ऑटो के पलटकर खुले नाले में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत 11 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बिठूर रोड स्थित नवशील धाम पुलिस चौकी के पास सुबह करीब 5 बजे हुई, जब ई-ऑटो चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान के लिए जा रहे थे। कानपुर देहात से 12 श्रद्धालुओं को लेकर ई-ऑटो बिठूर घाट जा रहा था। नवशील धाम चौकी से आगे बढ़ते ही श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास के पास रोड पर गड्ढा होने की वजह से ट्रक चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, वाहन उल्टी दिशा में आता समझ ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया। इसकी वजह से टेंपो पलट गया और खुले नाले में जा गिरा। सभी सवारियां नाले में गिरीं और ऊपर से ऑटो। किसी तरह ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया। 

सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बचाया। सभी घायलों को लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने समता (32) और सुधीर उर्फ ​​गोलू (20) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि ई-ऑटो चालक समेत सभी 11 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। 

घायलों के नाम-

हादसे में बिलासपुर की प्रवेशिका (15), हंसपुर की कस्तूरी (40), मुकुटपुर की संध्या (15), मुकुटपुर का मोहित (9), बिलासपुर का रघुवीर (14), बिलासपुर का हिमांशु (11), मुकुटपुर की नंदिनी 11, मंगलपुर का शैलेंद्र (22) और बिलासपुर का प्रशांत (17) साल घायल हो गया।  सभी इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चालक ने कैसे बैठाई 11 सवारियां?

ई-ऑटो में चालक समेत 12 लोग बैठे थे, हादसे का मुख्य पहलू एक ये भी है कि इतनी सवारियां कैसे बैठाई। चालक के पास ऑटो में मूवमेंट करने की न तो जगह थी और न ही फैसला लेने का समय ही मिला। सामने से अचानक ट्रक देखा तो चालक घबरा गया और इसी घबराहट के चलते हादसा हुआ। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बिहार: पटना में भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

जोधपुर में दूल्हे के घर में फटे सिलेंडर, शादी के गीतों की जगह गूंजी चीखें; 11 घायल-3 की हालत गंभीर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement