Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एनकाउंटर में ढेर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, इन मामलों में था वांटेड; खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री

एनकाउंटर में ढेर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, इन मामलों में था वांटेड; खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 29, 2025 08:52 am IST, Updated : May 29, 2025 09:04 am IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन मारा गया- India TV Hindi
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन मारा गया

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खुद को पुलिस से घिरा देख की फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को नवीन के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद वे उसे पकड़ने के लिए लगातार उसका पीछा कर रहे थे। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश नवीन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

बाइक सवार दूसरा साथी मौके से फरार

नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवीन कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ पहुंचा था और एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक वह इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। मुठभेड़ के दौरान उसका बाइक सवार दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

नवीन पर हत्या के 4 मामले थे दर्ज

राज कुमार मिश्रा ने आगे बताया कि मृतक नवीन पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के 4, किडनैपिंग के 2, मकोका के 2 और गैंगस्टर आदि सहित अनेक गंभीर अपराधों के मामले शामिल हैं। नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था और हाशिम गैंग इसके साथ मिलकर अपराध करता था। मृतक बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल और एक .32 बोर का हाईटेक हथियार बरामद हुआ है। बाकी अन्य चीजों की छानबीन अभी की जा रही है।

हाशिम गैंग के साथ नजदीकियां

एसटीएफ के अनुसार, मृतक बदमाश नवीन कुमार पुत्र सेवाराम जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह दिल्ली के फर्श बाजार में हुई हत्या और मकोका के केस में वांछित चल रहा था। उसकी नजदीकियां गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ भी थीं, जिसके साथ मिलकर वह अपराध को अंजाम दिया करता था।

(रिपोर्ट - निशांक शर्मा)

ये भी पढ़ें-

इस साल अमरनाथ यात्रा कैसी रहेगी, कैसा रहेगा प्रबंध? CM उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी, 38 दिनों का आयोजन

UP में दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर पथराव, आरोप में एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement