Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'ट्रक के नीचे आ जाओ 5 लाख मिलेंगे', आग लगने का मुआवजा मांगने पर लेखपाल ने किसान को दी जान देने की सलाह; ऑडियो वायरल

'ट्रक के नीचे आ जाओ 5 लाख मिलेंगे', आग लगने का मुआवजा मांगने पर लेखपाल ने किसान को दी जान देने की सलाह; ऑडियो वायरल

महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान आग लगने से हुए नुकसान का मुआवजे मांगने गया। इस पर लेखपाल ने उसे जान देने की सलाह दे डाली। दोनों की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 23, 2025 11:13 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 11:13 pm IST
लेखपाल ने किसान को दी जान देने की सलाह।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT लेखपाल ने किसान को दी जान देने की सलाह।

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से प्रशासनिक संवेदनहीनता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चरखारी तहसील क्षेत्र के चंदौली गांव में तैनात लेखपाल पर आरोप है कि उसने मुआवजा मांग रहे पीड़ित किसान को जान देने की सलाह दे दी। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि लेपखला के द्वारा किसान को यह सलाह दी जा रही है कि अगर वह जान दे देगा तो उसे ज्यादा पैसे मिल जाएंगे। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया।

आग लगने से हुआ भारी नुकसान

पीड़ित किसान राघवेंद्र का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके घर में आग लग गई थी। आग लगने की वजह से घर में रखा उसका अनाज, गृहस्थी, लकड़ी और शादी के लिए रखा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया था। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पीड़ित को हरसंभव मदद और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया गया था। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद जब पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला तो पीड़ित राघवेंद्र ने क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार से फोन पर संपर्क किया। 

मुआवजा मांगने पर मिली जान देने की सलाह

आरोप है कि लेखपाल ने किसान से कहा कि उसे 4 हजार रुपये से ज्यादा मुआवजा नहीं मिल सकता। जब किसान ने अधिक मुआवजे की जानकारी मांगी, तो लेखपाल ने कथित तौर पर कहा, “अगर ज्यादा मुआवजा चाहिए तो बाइक सहित किसी ट्रक के नीचे आकर मर जाओगे तो पांच लाख मिल जाएगा।” इस अमानवीय और असंवेदनशील टिप्पणी का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो सामने आने के बाद प्रशासन और राजस्व विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से जांच की बात कही जा रही है, वहीं पीड़ित किसान न्याय और उचित मुआवजे की मांग कर रहा है। (इनपुट- शांतनु सोनी)

यह भी पढ़ें-

जामिया यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल, बवाल होने पर प्रोफेसर निलंबित; जांच जारी

13000 करोड़ की ड्रग्स मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई से दिल्ली लाया गया तस्कर रितिक बजाज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement