Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में बड़ी लापरवाही! श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, तीन के खिलाफ FIR दर्ज; जानें मामला

महाकुंभ में बड़ी लापरवाही! श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, तीन के खिलाफ FIR दर्ज; जानें मामला

महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Amar Deep Published : Jan 17, 2025 06:31 am IST, Updated : Jan 17, 2025 07:58 am IST
श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी।- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी।

प्रयागराज: महाकुंभ से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में अब एक्शन लिया गया है। पुष्प वर्षा में देरी के मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई। ये एफआईआर महाकुंभ नगर की कोतवाली में दर्ज की गई है।

अयोध्या भेज दिया गया हेलीकॉप्टर

दरअसल, यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि एविएशन कंपनी ने बिना कोई जानकारी दिए हुए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था। हेलीकॉप्टर अयोध्या चले जाने की वजह से महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने बाद में दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया और महाकुंभ भेजा गया। इसके बाद शाम 4 बजे के बाद ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हो सकी।

तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वहीं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले में एक्शन लिया गया है। आरोपी एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पौष पूर्णिमा के दिन शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश नहीं होने से हड़कंप मच गया था। पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ, सरकार उठाएगी खर्च, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

महाकुंभ 2025: चौथे दिन 25 लाख लोगों ने किया स्नान, अब तक 6.25 करोड़ श्रद्धालु संगम में लगा चुके हैं डुबकी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement