Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज: अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत 10 के खिलाफ एफआईआर, अतीक का गुर्गा भी है आरोपी

प्रयागराज: अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत 10 के खिलाफ एफआईआर, अतीक का गुर्गा भी है आरोपी

अपना दल एस के विधायक वाचस्पति और अतीक के गुर्गे पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट के आरोप हैं। धूमनगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Shakti Singh Published : Mar 22, 2025 09:10 pm IST, Updated : Mar 22, 2025 09:10 pm IST
wachspati- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अपना दल एस के विधायक वाचस्पति

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत 10 के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। 10 आरोपियों में एक नाम अतीक अहमद के गुर्गे फहीम का भी है। माफिया अतीक के गुर्गे फहीम को इस मामले में सहाभियुक्त बनाया गया है। शाह फैसल नाम के युवक ने वाचस्पति समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अपना दल नेता पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप है।

पीड़ित का आरोप है कि सभी लोगों ने अनैतिक धन कमाने की नीयत से गलत तथ्यों के आधार पर कागज तैयार कर जमीन बेची है। आरोपियों ने अवैधानिक क्रय-विक्रय के आधार पर षड्यंत्र व दस्तावेजों में हेरफेर कर खरीददारों का अनाधिकृत व फर्जी तरीके से खतौनी में नाम दर्ज करा कर जमीन हड़प ली।

जांच में जुटी पुलिस

एफआईआर में जिक्र है कि यह लोग दबंग भूमाफिया व अतीक अहमद गैंग के लोग हैं। एफआईआर वाचस्पति, फहीम ज़ैद, जसीम अहमद, अरविंद, प्रमोद केसरवानी, अमित शुक्ला, विकास व उदय यादव समेत एक अज्ञात पर दर्ज हुआ है। धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सपा नेता रह चुके हैं वाचस्पति

वाचस्पति 2004 में बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़े थे। साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद सपा में शामिल हो गए। 2014 में केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सिराथू सीट पर उपचुनाव में सपा के टिकट पर जीत भी हासिल की। इससे पहले 2012 विधानसभा चुनाव में सोराव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने 30 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे। 2022 विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने अपना दल का दामन थाम लिया। वह कौशांबी की सिराथू सीट से दो बार विधायक रहे।

( प्रयागराज से इमरान लईक की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement