Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ramzan 2025: संभल में यूं दी गई अजान, मांगी इजाजत-'बस दो मिनट लाउडस्पीकर बजाने दें'

Ramzan 2025: संभल में यूं दी गई अजान, मांगी इजाजत-'बस दो मिनट लाउडस्पीकर बजाने दें'

एआईएमआईएम ने संभल डीएम को एक पत्र देते हुए रोजा-इफ्तार के वक्त दो मिनट मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति की मांगी है। वहीं रविवार को मस्जिद में मुंह से अजान देने का वीडियो सामने आया है। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 02, 2025 06:55 pm IST, Updated : Mar 02, 2025 06:58 pm IST
संभल में मुंह से दी गई अजान- India TV Hindi
संभल में मुंह से दी गई अजान

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एआईएमआईएम ने डीएम को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि रोजा-इफ्तार के वक्त दो मिनट मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जाए। कहा जा रहा है कि डीएम ने इस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि यदि लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं मिली, तब मौलवी ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान में सहरी के लिए ताशा बजाकर लोगों को अलर्ट करेंगे। संभल पुलिस प्रशासन ने कह दिया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रमजान में सहरी और इफ्तार करें।

डीएम को लिखे गए पत्र में अनुरोध किया गया कि हम चाहते हैं, रमजान के इस पाक महीने में बिजली, सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रोजा-इफ्तारी के वक्त भी मात्र दो मिनट के लिए लाउडस्पीकर से अजान देने की अनुमति दी जाए। इससे लोगों को सहूलियत होगी। इसकी अनुमति से समय पर रोजेदार अपना रोजा खोल सकेंगे। सहरी में भी एक घंटे के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दी जाए। इससे लोग निर्धारित समय पर रोजा रख सकेंगे। 

संभल में मुंह से दी गई अजान, देखें वीडियो

संभल में मोअज़्जिन के मुंह से अजान देने का वीडियो सामने आया है। सेहरी के लिए मस्जिद से मुंह से अनाउंस किया गया और मुंह से बोलकर नमाज के लिए भी अजान दी गई। ऐसा तब हुआ जब धर्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जानें के बाद अब लोग आवाज पहुंचाने के लिए मुंह से बोलकर काम चलाया जा रहा है।

शाही जामा मस्जिद का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले संभल में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के बाद शाही जामा मस्जिद के मौज्जिन ने मस्जिद की छत पर चढ़कर बिना लाउडस्पीकर के मुंह से अजान दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन इस आदेश का सख्ती से पालन करवा रहा है। संभल में अब तक तीन मस्जिदों के इमामों पर तेज आवाज से अजान देने के कारण कार्रवाई की जा चुकी है।

शनिवार को कोतवाली संभल एवं थाना हयातनगर पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को चेक किया है, वहीं न्यायालय का आदेश का पालन करने के लिए सभी को हिदायत दी है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement