उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक व्यक्ति अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ़ने निकला और खुद तीसरी शादी करके घर लौटा। घर में जब बच्चों ने सौतेली मां और बीवी ने सौतन को देखा तो हंगामा कर दिया। बात परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गई। यहां सुनवाई करने वाले लोगों ने जब पूरी कहानी सुनी तो वह भी हैरान रह गए। आरोपी व्यक्ति की दूसरी पत्नी ने महिला थाने में शिकायत की है। उसने पारिवारिक विवाद की शिकायत करते हुए कहा कि उसका पति बड़ी बेटी के लिए रिश्ता देखने निकला था, लेकिन वह खुद तीसरी बीवी लेकर घर लौटा।
मामला रॉबर्ट्सगंज इलाके का है। यहां रविवार को महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र में हैरतअंगेज मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपने पति पर बिना जानकारी के तीसरी शादी करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उनके पांच बड़े बच्चे हैं। पति बेटी की शादी के लिए लड़का देखने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस लौटने पर पता चला कि उसने खुद ही किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया।
पारिवारिक कलह से परेशान था व्यक्ति
शिकायत के समय पति भी परामर्श केंद्र में मौजूद रहा। उसने पत्नी पर अक्सर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पारिवारिक कलह के चलते उसने यह कदम उठाया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामला जटिल होता चला गया, जिस पर महिला थाना प्रभारी और परामर्शदाताओं ने काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने अपनी पहली पत्नी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताकर छोड़ दिया था, फिर उससे विवाह किया और अब कुछ माह पहले तीसरी शादी कर ली।

परिवार से अलग रहेगी तीसरी महिला
महिला थानाध्यक्ष सरोज ने बताया कि मामले में कुछ दिन पहले इस विवाद को लेकर चौकी स्तर पर भी बातचीत हुई थी, जहां पति ने तीसरी महिला को अलग रखने का आश्वासन दिया था। महिला अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी नहीं चाहती थी। लंबी काउंसलिंग के बाद दोनों को आपसी सहमति से आगे बेहतर व्यवहार रखने की सलाह दी गई, जिस पर दोनों पक्ष सहमत है।
(सोनभद्र से परमेश्वर दयाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, CM योगी ने भी लिया संज्ञान, SIT भी गठित
घर के बाहर धूप सेंक रहे एक ही परिवार के 4 लोगों को कार ने रौंदा, मां-बेटी की मौत