Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज, समाजवादी पार्टी के डीएनए पर किया सवाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज, समाजवादी पार्टी के डीएनए पर किया सवाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के डीएनए को लेकर सवाल किया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : May 20, 2025 10:21 IST, Updated : May 20, 2025 11:46 IST
The war of words between Deputy CM Brajesh Pathak and Akhilesh Yadav intensified questions were rais
Image Source : PTI ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है। ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के डीएनए पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा, 'आपने मेरे सवाल के जवाब में अपनी टीम से लंबी चौड़ी थीसिस लिखवा दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी। पर मेरी आपको सलाह है कि बच्चों से लिखवाई इस तरह की थीसिस को पोस्ट करने से पहले एक बार पढ़ जरूर लिया करें। उन्होंने ध्यान नहीं दिया होगा और आपने आदतन पढ़ा नहीं होगा। इस चक्कर में आपसे गलती ये हो गई कि पर्चा राजनीतिक विज्ञान का था और आपने जवाब होम साइंस वाली कुंजी से टीप दिया।'

समाजवादी पार्टी के डीएनए पर ब्रजेश पाठक का सवाल

ब्रजेश पाठक ने आगे लिखा, 'मैं तो आपसे आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में पूछ रहा हूं अखिलेश जी। अगर निरूत्तर हो गए हों तो क्षमा मांग लीजिए और बात खत्म करिए। जवाब नहीं होने पर गलती मान लेना एक स्वस्थ परंपरा की निशानी है। बार बार गोल पोस्ट बदलकर समाजवादी पार्टी के डीएनए वाले मेरे सवाल से बचने की इस छटपटाहट में तो आप और भी एक्सपोज हुए जा रहे हैं।'

क्या बोले ब्रजेश पाठक

उन्होंने लिखा, 'आखिर समाजवादी पार्टी के डीएनए वाले सवाल से इतने डरे-सहमे क्यों हुए हैं आप? क्या इसलिए कि इस मुद्दे पर बात होते ही आपकी समाजवादी पार्टी के डीएनए वाला दरवाजा किसी आटोमैटिक सेंसर से खुद ही खुल जाएगा। फिर एक एक कर आपके दौर के माफियाओं की तस्वीरें सामने आएंगी। फिर समाजवादी पार्टी के डीएनए में फलते फूलते आए अतीक और मुख्तार जैसे माफियाओं की छायाएं उभरने लगेंगी। फिर मुज़फ्फरनगर का दंगा फन फुंफकारते हुए आस्तीन से बाहर निकल आएगा। फिर राममंदिर की कारसेवा में हिंदुओं पर चली गोलियों की तड़तड़ाहट की यादें प्रदेश को सन्न कर देगी। फिर कोई अतीक अपनी कब्र से निकलकर ये दावा करने लगेगा कि वो आपके और आपके पिता के बीच सुलह सफाई करवाएगा। फिर गोमती रिवर फ्रंट से करप्शन की बजबजाती गंदगी की बास आने लगेगी। फिर खनन घोटाले की फाइलें अलमारियों से निकलकर घर घर के चक्कर लगाने लगेंगीं।'

अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच जुबानी जंग

ब्रजेश पाठक ने आगे लिखा, 'आपको मैं समाजवादी पार्टी के इन डीएनए की कितनी याद दिलवाऊं। आप कहेंगे तो मैं इस पर एक थीसिस लिखवाकर आपके घर भिजवा दूंगा। उसे प्रिंट करवाकर अपने पास रखिएगा और समय समय पर पढ़ते रहिएगा। इससे आप भटकाव से बचेंगे और हकीकत के आइने में अपनी सही पहचान कर सकेंगें। ये आपको रास्ता दिखाएगा, अखिलेश जी। मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा। मैं आपका शुभचिंतक हूं। इसलिए बिल्कुल सही और खरी सलाह दे रहा हूं।'

डिप्टी सीएम बोले- आपका भ्रम दूर करने के लिए मैं तैयार हूं

डिप्टी सीएम ने आगे निशाना साधते हुए लिखा, 'आप मुझसे मेरे डिपार्टमेंट का हाल जानने के इच्छुक हैं तो आइए किसी रोज़ सुबह के जनता दर्शन कार्यक्रम में। मैं रोज़ ही सैकड़ों लोगों से मिलता हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं। आपको अपने दौर के भी दर्शन करा दूंगा और आपके दौर की समाजवादी एंबुलेंस की सैर भी करा दूंगा जिसका रोना खुद आपके दौर में आपके ही कैबिनेट मंत्री रोया करते थे। उम्मीद है कि आप मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे। अगर इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के डीएनए से जुड़ी कोई भी जिज्ञासा शेष रह गई हो तो आप निसंकोच पूछ सकते हैं। मैं आपके भ्रम दूर करने के लिए सदैव तैयार हूं। सादर ब्रजेश पाठक।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement