प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह शादी का दबाव बना रही थी। बॉयफ्रेंड सेना में नायक के पद पर तैनात था। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
सेना में कार्यरत एक युवक ने कथित तौर पर शादी का दबाव बनाने की वजह से अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। मृत लड़की की उम्र महज 17 साल थी। युवक ने न केवल लड़की की हत्या की बल्कि उसके शव को बाग में गाड़ दिया। हालांकि इस मामले पर ज्यादा दिन पर्दा नहीं पड़ा और आरोपी पकड़ा गया।
पुलिस उपायुक्त का सामने आया बयान
पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया, "15 नवंबर को थाना थरवई क्षेत्र के लखरावा गांव के पास एक किशोरी (17) का शव बरामद किया गया था। जांच में पता चला कि उसके अपहरण का मामला 10 नवंबर को छावनी थाना में दर्ज किया गया था। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद हत्या की धारा मुकदमे में जोड़ी गई। घटनास्थल से लड़की का एक बैग बरामद हुआ, जिसमें एक किताब में संदिग्ध का नाम और नंबर लिखा था, इसी आधार पर सोमवार को दीपक नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया।"
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, "आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि लड़की के साथ उसकी बातचीत सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के माध्यम से होती थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। युवक ने पूछताछ में बताया कि लड़की शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी, जबकि उसकी शादी किसी अन्य लड़की से तय हो चुकी थी और आगामी 30 नवंबर को होने वाली थी।’’
गुनावत ने बताया, "इससे परेशान होकर आरोपी ने लड़की को 10 नवंबर को बुलाया और मोटरसाइकिल पर उसे लखरावा के बाग में ले गया जहां चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर शव को बाग में दफन कर दिया। आरोपी दीपक सेना में नायक के पद पर कार्यरत है।" (इनपुट: भाषा)


