Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मेरठ में ढाई साल की मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या, श्मशान में बिना कपड़ों के मिला शव

यूपी: मेरठ में ढाई साल की मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या, श्मशान में बिना कपड़ों के मिला शव

यूपी के मेरठ में एक ढाई साल की मासूम की हत्या कर दी गई है। बच्ची को चाकुओं से गोदा गया है। बच्ची मामा की बारात से आई थी। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 16, 2024 11:44 IST, Updated : Jul 16, 2024 12:20 IST
Meerut- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC ढाई साल की मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या

मेरठ: यूपी के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हत्या की गई है। बच्ची को चाकुओं से गोदा गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। बच्ची का बिना कपड़ों का शव श्मशान से बरामद हुआ है। 

क्या है मामला?

मामला थाना भावनपुर के दतावली का है। बच्ची मामा की बारात से आई थी। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर है कि बच्ची की हत्या अगवा करने के बाद की गई है। मासूम का शव काली नदी के पास नग्न हालत में मिला। जांघों और सिर के ऊपर चोटों के निशान हैं। 

दरअसल बीती रात थाना लोहियानगर के फतेउल्लापुर के रहने ऋषिपाल के बेटे चमन की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए गाजियाबाद की सपना अपने चचेरे भाई चमन की शादी में पति और बेटी के साथ आई हुई थी। सोमवार की रात में चमन की बारात दतावली गांव पहुंची। जहां भाविका, मामा की शादी में खुश होकर नाच रही थी और फिर वह अचानक से गायब हो गई। 

परिवार ने उसे काफी ढूंढा लेकिन आज सुबह भाविका का शव काली नदी के पास श्मशान के पास मिला। माना जा रहा है कि तंत्र मंत्र के चलते भी ये हत्या हो सकती है। 

पुलिस ने क्या कहा?

मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि मृतका के परिवार की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (मेरठ से हिमा अग्रवाल की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement