Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह की शुरुआत, अमित शाह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन, जानें तीन दिन में क्या-क्या होगा?

उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह की शुरुआत, अमित शाह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन, जानें तीन दिन में क्या-क्या होगा?

अमित शाह ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। इसकी मुख्य थीम "विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश" रखी गई है। यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलेगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 24, 2026 05:38 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 05:38 pm IST
Amit Shah and Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : X/YOGIADITYANATH अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश दिवस 2026 समारोह की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हुए। यह समारोह 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक भव्य रूप से मनाया जा रहा है। यह तीन दिवसीय जनोत्सव है, जिसकी मुख्य थीम "विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश" रखी गई है। लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर इस समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा विभिन्न मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विरासत, औद्योगिक प्रगति, नवाचार और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित किया गया।

अमित शाह ने एक जनपद-एक व्यंजन योजना की शुरुआत की, जो उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देगी। एक जिला एक उत्पाद के स्टॉल भी लगाए गए, जहां विभिन्न जिलों के उत्पाद और व्यंजन प्रदर्शित किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शुभांशु शुक्ला, अलख पांडेय, रश्मि आर्य, डॉ. हरिओम पंवार आदि सम्मानित हुए।

हर जिले में हो रहे कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के दौरान ब्रज, बुंदेली, अवधी, भोजपुरी जैसी बोलियों का मेल देखने को मिला। पारंपरिक नृत्य, संगीत, कला गांव, ग्रामीण संस्कृति की झांकी भी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के 76 साल पूरे होने पर सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो, पारंपरिक खेल, प्रदर्शनियां और पुरस्कार समारोह आयोजित हो रहे हैं। नोएडा के शिल्पग्राम सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजन हो रहे हैं। यह उत्सव उत्तर प्रदेश की 76 से ज्यादा वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और प्रगति को सेलिब्रेट करने का माध्यम है। 

योगी आदित्यनाथ का पोस्ट

योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, "‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  के साथ सहभाग किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना एवं 'सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र' योजना का शुभारंभ किया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जनपदों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना में अपने नवाचार, शोध एवं परिश्रम से योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से सम्मानित भी किया गया। उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का हार्दिक अभिनंदन व आभार और प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।"

यह भी पढ़ें-

यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, किस दल में जाएंगे? अटकलों का बाजार गर्म

अमित शाह ने की ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना की शुरुआत, जानिए क्या है इसका खास मकसद?

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement