Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में देवर के इश्क में भाभी ने रच दी खौफनाक साजिश, पति की गोली मारकर कराई हत्या

यूपी में देवर के इश्क में भाभी ने रच दी खौफनाक साजिश, पति की गोली मारकर कराई हत्या

अलीगढ़ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 21, 2025 11:04 am IST, Updated : Jun 21, 2025 11:15 am IST
पुलिस हिरासत में महिला और उसका प्रेमी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस हिरासत में महिला और उसका प्रेमी

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक महिला ने  अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला 17 जून की रात का है, जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरेश से शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। पति ऋषि को जब इस बात की जानकारी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। अमृत जैन ने बताया कि जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी। दोनों ने घर से भाकर कहीं अन्य जगहों पर रहने का प्लान बनाया था। 

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया पर्दाफाश

एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।

रिपोर्ट- प्रदीप, अलीगढ़

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement