Wednesday, December 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय 'मंदिर संग्रहालय', UP सरकार और टाटा संस के बीच MOU

अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय 'मंदिर संग्रहालय', UP सरकार और टाटा संस के बीच MOU

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में टाटा संस के सहयोग से प्रस्तावित विश्वस्तरीय 'मंदिर संग्रहालय' का दायरा और बड़ा कर दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 02, 2025 04:58 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 05:01 pm IST
अयोध्या राम मंदिर- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) अयोध्या राम मंदिर

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या को एक वैश्विक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 'टाटा संस' के सहयोग से प्रस्तावित विश्वस्तरीय 'मंदिर संग्रहालय' का दायरा और बड़ा कर दिया है।

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस कदम से अयोध्या को एक नया सांस्कृतिक पहचान चिन्ह मिलेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।

परियोजना का बढ़ा हुआ दायरा

उन्होंने बताया कि यह परियोजना अयोध्या के मांझा जमथरा गांव में 25 एकड़ नजूल भूमि पर प्रस्तावित थी। लेकिन संग्रहालय की भव्यता और विश्वस्तरीय स्वरूप को ध्यान में रखते हुए टाटा संस ने अधिक भूमि की अपेक्षा की थी। अब परियोजना के लिए कुल 52.102 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। इसमें पहले की 25 एकड़ नजूल भूमि शामिल है। 

इसके अतिरिक्त 27.102 एकड़ भूमि और जोड़ी गई है। यह कुल 52.102 एकड़ भूमि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से पर्यटन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित की जाएगी, ताकि परियोजना को वृहद रूप दिया जा सके। भूमि टाटा संस को 90 वर्षों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्र-राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बताया कि टाटा संस ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से एक अत्याधुनिक मंदिर संग्रहालय विकसित करने और उसका संचालन करने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए कंपनी अधिनियम-2013 की धारा आठ के तहत एक गैर-लाभकारी इकाई बनाई जाएगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए भूमि आवंटन के वास्ते केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा संस के बीच त्रिपक्षीय समझौता (एमओयू) तीन सितंबर 2024 को हस्ताक्षरित हो चुका है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

केरल SIR की तारीख बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, "राजनीतिक दल कल तक करें आवेदन, चुनाव आयोग दो दिन में ले फैसला"

पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, किले में तब्दील हुई राजधानी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement