Published : Sep 20, 2021 10:39 am IST, Updated : Sep 20, 2021 10:41 am IST
सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर जताया ऐतराज
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताई है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह के दिन हरीश रावत का बयान की 'चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे' चौंकाने वाला है। यह सीएम के अधिकार को कमजोर करने की संभावना ही नहीं बल्कि इस पद के लिए उनके चयन के उद्देश्य पर भी सवाल उठाता है।