IAF के 'गेम चेंजर' राफेल के पहले पांच फाइटर जेट ने देश के सबसे पुराने एयरबेस अंबाला पर लैंडिंग की
Published : Jul 29, 2020 04:19 pm IST, Updated : Jul 29, 2020 04:31 pm IST
IAF के 'गेम चेंजर' राफेल के पहले पांच फाइटर जेट ने देश के सबसे पुराने एयरबेस अंबाला पर लैंडिंग की
फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी। ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचे।