Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गाजीपुर में सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-बाल्टी भरकर लूट ले गए ग्रामीण, Video हुआ वायरल

गाजीपुर में सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-बाल्टी भरकर लूट ले गए ग्रामीण, Video हुआ वायरल

गाजीपुर में एक ऑयल टैंकर पलट गया। जो वाराणसी से गाजीपुर की तरफ से जा रहा था। टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हो गए। मामले का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 07, 2025 12:41 pm IST, Updated : Apr 07, 2025 02:35 pm IST
गड्ढे में पलटा ऑयल टैंकर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गड्ढे में पलटा ऑयल टैंकर

गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के पास सरसों तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। घटना रविवार-सोमवार की दरमयानी रात दो बजे की है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एक सरसों तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हुआ तेल बाहर निकलने लगा। टैंकर में इतना तेल था कि वह गड्ढा भर गया। टैंकर वाराणसी से गाजीपुर की तरफ तेल लेकर रहा था। 

तेल लूटकर भागने लगे ग्रामीण

टैंकर के पलटने और तेल बहने की खबर जैसे ही गांव के लोगों को पता चली, वैसे ही वे अपने-अपने घरों से बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल भर-भरकर ले जाने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लोग बाल्टी-बाल्टी और अन्य बर्तनों में तेल भरकर भागते नजर आ रहे हैं। मौके पर भारी भीड़ भी देखी गई।

घटना को लेकर ग्रामीण ने क्या बोला, सुनें

तेल पलटने को लेकर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि गांव में स्थित यह गड्ढा काफी पुराना है। जहां लोग शौच करते हैं और मरे हुए जानवरों को फेंकते हैं। इतनी गंदगी के बावजूद भी लोग उस गड्ढे में भरे तेल को लेकर भाग रहे हैं। फिलहाल सभी लोगों को गंदगी नहीं बल्कि मुफ्त का तेल दिख रहा है। ग्रामीण ने यह भी कहा कि आए दिन इस गड्ढे में हादसे होते रहते हैं। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता। इस हादसे के बाद इतनी गंदगी के बीच भी लोग तेल लूटकर ले जा रहे हैं। घटनास्थल पर कोई प्रशासन भी मौजूद नहीं थी, धीरे-धीरे कर के अब पुलिस आनी शुरू हुई है।

(गाजीपुर से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

स्कूल ने 5वीं क्लास की बुक्स के लिए वसूले 7000 रुपए, नाराज पिता ने Video बनाकर लगा दी क्लास

फलों की क्वालिटी चेक करने के लिए शख्स ने बताई गजब की ट्रिक, ठगे जाने से पहले देख डालें यह Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement