
शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक कोई नई बात नहीं। रात का अंधेरा, सन्नाटा, और अचानक भौंकते कुत्तों की फौज। ये किसी हॉरर फिल्म का सीन नहीं, बल्कि अमृतसर की सड़कों पर हुआ एक रियल ड्रामा है। जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को कुत्तों की गैंग ने ऐसा घेरा कि खुद को बचाने के लिए बेचारे को अपनी पैंट की बेल्ट तक उतारनी पड़ी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब एक कार सवार “सुपरमैन” बनकर पहुंचा और कुत्तों को भगाकर शख्स की जान बचाई।
शख्स को कुत्तों की टोली ने घेरा
वीडियो अमृतसर के पुतलीघर इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स रात के अंधेरे में बैग लटकाए चला जा रहा था। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वह संभवत: स्टेशन से लौट रहा है या फिर स्टेशन जा रहा है। तभी, जंगल के शेरों की तरह आवारा कुत्तों की टोली ने उसे घेर लिया। भौंकते हुए, दौड़ते हुए, और शख्स को डराते हुए, ये कुत्ते तो मानो कह रहे थे, “बैग में क्या है भाई, दिखा तो जरा।” पहले तो युवक शांत रहा, शायद सोचा, “अरे, ये तो बस भौंक रहे हैं, कुछ नहीं करेंगे।” लेकिन जब कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया, तो बेचारे की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। फिर क्या, उसने अपनी पैंट से बेल्ट निकाली और हवा में लहराने लगा, जैसे कोई फिल्मी हीरो तलवार लहराता है। कुत्ते फिर भी पीछे नहीं हटे, और शख्स भागते-भागते रोड पर धड़ाम से गिर पड़ा। लेकिन उसने भी हिम्मत नहीं हारी और बेल्ट को लहराता रह।
ऐसे बची जान
बस, जब लग रहा था कि ये जंग शख्स बनाम कुत्तों की होने वाली है, तभी कहानी में आया जबरदस्त ट्विस्ट! एक कार सवार “देवता” बनकर सीन में एंट्री मारता है। उसने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में कुत्तों की तरफ दौड़ाई, और बस, कुत्तों की टोली ने टांगें उठाईं और सब के सब भाग खड़े हुए। शख्स ने राहत की सांस ली, और कार सवार के साथ कुछ बातें हुईं। शायद “थैंक्यू भाई, तू न होता तो आज कुत्तों का डिनर मैं बन जाता।” ऐसा कुछ। फिर वह शख्स बैग उठाकर आगे बढ़ गया।
आवारा कुत्तों का आतंक
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @main_ambarsariya पर शेयर हुआ, और अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। कमेंट सेक्शन तो मानो हंसी का हाट बन गया है। एक यूजर ने लिखा, “नगर निगम क्या कर रही है? इन कुत्तों को भगाओ, ताकि इंसान चैन से जी सके।” दूसरा बोला, “जो बंदा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, वो मदद क्यों नहीं करता? मोबाइल पकड़कर डायरेक्टर बन गया क्या?” एक ने तो मजाक में पूछ लिया, “उस बैग में क्या था भाई, जो कुत्ते इतने पागल हो गए?” और एक यूजर ने तंज कसा, “कुत्ता प्रेमी कहां गए? इनको खाना खिलाओ, ये तो भूखे लग रहे हैं।” कमेंट्स में हंसी-मजाक के साथ-साथ लोग इस बात पर भी गंभीर हुए कि आवारा कुत्तों की समस्या अब मजाक नहीं रही। रात में सड़कों पर निकलना किसी जंगल सफारी से कम नहीं, और अगर कुत्ते हमला कर दें, तो फिर बेल्ट भी ज्यादा देर नहीं बचा सकती।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: