Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दुल्हन की एंट्री रिकॉर्ड करने के लिए दौड़ा फोटाग्राफर, पैर फिसला और धड़ाम से गिरा, यूजर्स को हुई इस चीज की चिंता

दुल्हन की एंट्री रिकॉर्ड करने के लिए दौड़ा फोटाग्राफर, पैर फिसला और धड़ाम से गिरा, यूजर्स को हुई इस चीज की चिंता

Shaadi Ka Video: वीडियो में दिखाया गया है कि फोटोग्राफर बेहतरीन एंगल के लिए दौड़ रहा है, लेकिन दुल्हन के ठीक पीछे उसका पैर फिसल जाता है और उसका कैमरा जमीन पर गिर जाता है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 19, 2025 08:43 am IST, Updated : Dec 19, 2025 08:44 am IST
shaadi ka video viral, shaadi ka funny video, shaadi ka majedar video, wedding video viral, viral vi- India TV Hindi
Image Source : IG/@SHIIVAM33 शादी में गिरा फोटोग्राफर।

Shaadi Ka Video: एक बेहतरीन तस्वीर खींचने के लिए फोटोग्राफर अक्सर खुद को असामान्य स्थितियों में डाल देते हैं और हाल ही में वायरल हुए एक शादी के वीडियो से पता चलता है कि वे किस हद तक जाते हैं। जैसे ही दुल्हन ने शानदार प्रवेश किया एक फोटोग्राफर ने एकदम सही तस्वीर लेने के लिए पूरी कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप एक अप्रत्याशित और मजेदार क्षण सामने आया जिसके बारे में दर्शक बात करना बंद नहीं कर सके। वीडियो में दुल्हन भव्य प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है और कैमरा उसके गलियारे से गुजरने के हर पल को कैद कर रहा है। हालांकि, दर्शकों का ध्यान केवल दुल्हन पर ही नहीं, बल्कि उसके पीछे हुई इस घटना पर भी गया। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shiivam33 नाम​क हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि फोटोग्राफर बेहतरीन एंगल के लिए दौड़ रहा है, लेकिन दुल्हन के ठीक पीछे उसका पैर फिसल जाता है और उसका कैमरा जमीन पर गिर जाता है। फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उसकी एंट्री सहज थी, मेरी नहीं।' गिरने के बाद वो तुरंत खड़ा हुआ और अपना कैमरा उठाकर बिना रुके शादी की तस्वीरें लेने लगा। दुल्हन को अपने पीछे हुई घटना को समझने में कुछ पल लगे। वहीं, दूल्हे की प्रतिक्रिया ने उसके सदमे को बखूबी बयां किया।

वीडियो पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'मुझे डीएसएलआर को लेकर चिंता थी, लेकिन भाई, आपकी लगन को सलाम।' दूसरे ने लिखा कि, 'यह कैमरामैन के समर्पण को दर्शाता है घायल होने के बावजूद वह उठकर शूटिंग शुरू कर देता है। उसकी मेहनत को सलाम।' तीसरे ने लिखा कि, 'हमें फोटोग्राफी टीमों द्वारा हमारे पलों को इतनी खूबसूरती से कैद करने के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।' चौथे यूजर ने ​लिखा कि, 'कैमरा उसका गिरा, जान मेरी गई।' बता दें कि, यह पोस्ट 17 दिसंबर, 2025 को शेयर की गई थी और तब से इसे 20.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 6 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरते ही मच गया बवाल, दुबई के क्राउन प्रिंस ने शेयर किया Video; देखकर जरूर कांप जाएंगे 
 

रेलवे ट्रैक से ट्रेन की पटरियां चोरी क्यों नहीं होती, चुराने से क्यों कांपते हैं चोर-उचक्के; सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement