Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 10 रुपए की बिस्कुट वाली रील से फेमस हुए शादाब को लोग आज कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्यों

10 रुपए की बिस्कुट वाली रील से फेमस हुए शादाब को लोग आज कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्यों

आप सभी की फीड पर वो वाली रील तो आई ही होगी जिसमें एक शख्स दुकान पर जाकर पूछता है कि 10 रुपए वाली बिस्कुट कितने का दिए जी। शादाब जकाती ने यह रील बनाई और उन्हें गजब का फेम मिल गया लेकिन आज उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 25, 2025 05:29 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 05:29 pm IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : X/@BHANUNAND वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में सोशल मीडिया इतना ताकतवर प्लेटफॉर्म हो गया है कि ये एक रात में किसी को भी फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है और वहीं किसी को जो काफी फेमस है, उसे जमीन पर भी ला सकता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे कई लोगों को रातों-रात फेम पाते हुए देखा होगा। अपनी एक रील से सोशल मीडिया पर कई लोग फेमस हुए जिसमें डॉली चायवाला, राजू कलाकार, रानू मंडल और भी कई लोग शामिल हैं। इसी लिस्ट में एक नाम शादाब जकाती का भी है जो अपनी एक रील '10 रुपए वाली बिस्किट कितने का दिए जी' से बहुत फेमस हुए मगर अभी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस वीडियो को देखकर ट्रोल कर रहे हैं और फिर आपको लोगों के कमेंट्स बताएंगे।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शादाब जकाती के बगल में एक लड़का खड़ा है और वो भी वीडियो बनाता है। वो शादाब से अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए पूछता है। वो बंदा शादाब से कुछ बोल रहा होता है तो शादाब चिढ़े हुए अंदाज में नाम बताने के लिए बोलता है और उसके बाद वो उसका प्रमोशन कर देता है। अब शादाब उस पर चिढ़ा था या कोई और कारण था, यह तो नहीं पता मगर शादाब के उस रिएक्शन के कारण लोग उसे खूब ट्रोल कर रहे हैं और वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BhanuNand नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'यह कौन सा नशा बोल रहा है? दौलत का नशा, कामयाबी का नशा तीसरा या कोई और नशा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 35 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अहंकार मनुष्य को खा जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी ऐंठन तो देखो। तीसरे यूजर ने लिखा- इसलिए गरीब लोग अमीर बनकर पागल हो जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही है तो है, इसमें गलत लगा तुम्हें।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

Viral Jugaad: जुगाड़ू लाल जी को सलाम! एक बंदे ने ईंट के साथ बना दिया हीटर, Video कर देगा हैरान

शख्स को नहीं मिली बैटिंग तो पूरे पिच पर चला दिया ट्रैक्टर, Video पर लोगों ने भी दिया रिएक्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement