Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, धूं-धूं कर लगी जलने, जान बचाकर भागा शख्स

Viral Video: बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, धूं-धूं कर लगी जलने, जान बचाकर भागा शख्स

कभी-कभी बाइक्स हद से ज्यादा गर्म हो जाती हैं जिसके कारण उनमें आग लगने का खतरा बहुत ही बढ़ जाता है। फिलहाल कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के बाइक के साथ जब बीच सड़क पर उसकी बाइक में आग लग गई और उसके सामने ही वह धूं-धूं कर जलने लगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 17, 2024 17:21 IST, Updated : May 17, 2024 17:21 IST
बाइक में अचानक से लगी आग- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बाइक में अचानक से लगी आग

कई बार आपने सोशल मीडिया या फिर न्यूज़ पर देखा होगा कि किसी गाड़ी में अचानक से आग लग जाती है और वह धूं-धूंकर लोगों के सामने जलकर राख हो जाती है। कई बार लोगों को अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो जाता है तो कई बार लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां बीच सड़क पर एक चलती हुई बाइक में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही बाइक सवार जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो जाता है।

सड़क पर चलती बाइक में लगी आग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बड़े ही आराम से एक रेसिंग बाइक चलाते हुए जा रहा है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद शख्स के बाइक में अचानक से आग लग जाती है। सबसे पहले तो बाइक के पिछले पहिए में आग लगती है फिर धीरे से शख्स के बैग में आग पकड़ लेती है। धीरे-धीरे पूरी बाइक आग की चपेट में आ जाती है। आग लगने के बाद शख्स को जैसे ही घटना का अंदेशा होता है वह बाइक को छोड़कर दूर भाग खड़ा होता है। गनीमत रही कि इस हादसे में शख्स को कुछ भी नहीं होता है और उसकी जान सुरक्षित रहती है। 

वीडियो देख सहमें लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 59 लाख लोगों ने देखा और 16 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बाइक तेज न चलाने की सलाह दी तो कई लोगों ने ऐसी बाइक से दूर रहने में ही भलाई बताई। वैसे इस घटना पर आपका क्या विचार है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढे़ं:

वाह क्या जुगाड़ लगाया है! फोन का स्क्रीन नहीं कर रहा था काम तो बंदे ने माउस लगाकर बना दिया Computer, देखें Video

प्लेन के दरवाजे से बाहर गिरा शख्स, विमान के टेक ऑफ होने से पहले हुआ हादसा, वीडियो वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement