आज के समय में लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और उसी फोन में लोग अपने खास पलों को कैद भी करते हैं ताकी वो याद हमेशा उनके साथ रहे। अब कई लोग सिर्फ अपने खास पलों को कैमरे ही कैद ही नहीं करते हैं बल्कि वो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दूसरे लोगों के साथ साझा भी करते हैं। आप भी शायद ऐसा करते होंगे और अगर नहीं करते हैं तो फिर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो तो देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत ही प्यारा है। आइए आपको बताते हैं कि उस प्यारे वीडियो में क्या दिखा।
दादी की पोते ने दिया सरप्राइज
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बूढ़ी महिला खेत में बैठकर काम कर रही है। इसका वीडियो बनाते हुए उनका पोता उनके पास जाता है। अब दी जानकारी के मुताबिक पोता लंबे समय से घर नहीं गया था। अब वो बिना बताए अपनी दादी के सामने जाकर बैठ जाता है और जब दादी उसे अचानक देखती हैं तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी आ जाती है और तुरंत ही उठकर अपने पोते को गले लगा लेती हैं। अपनी दादी को काम करते देख वो पूछता है कि वो कब तक काम करेंगी तो दादी भी कहती हैं कि बैठे-बैठे क्या करती तो काट दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SURAJ_624 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'दादी ने जब अपने पोते को लंबे समय के बाद घर आए देखा तो वो बहुत खुश हुईं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस खुशी को शब्दों में लिखना नामुमकिन है। दूसरे यूजर ने लिखा- प्यारा वीडियो। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत-बहुत प्यारा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा रिश्ता।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बेटी का रुटीन सुनकर पिता की नहीं रुकी हंसी, Video को मिले लाखों लाइक्स
मार्केटिंग के लिए दुकान वाले ने शटर पर लिखवाई गजब की लाइन, वायरल हुई फोटो तो लोग लेने लगे मजे


