आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और उन्हें जब कभी कुछ ऐसा नजर आता है जो उन्होंने पहले नहीं देखा होता है, वो उसे तुरंत रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद क्या होता है, वो तो आप जानते ही होंगे। लोग उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और वो अगर दूसरों को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है तो फिर वो वायरल हो जाता है। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता हुआ नजर आ ही जाता है जिसे आप और हम देखते ही रहते हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
बच्चे में बड़ी हिम्मत है
एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसी नदी का है। नदी में दिख रहा है कि एक टीम वहां पर राफ्टिंग कर रही है और उनके करीब ही एक छोटा बच्चा भी नदी में अपनी हिम्मत दिखा रहा है। वीडियो में दिखता है कि वो बच्चा अकेले है और एक ट्यूब पर बहादुरी से खड़ा है। नदी के फ्लो के साथ वो उसी ट्यूब पर खड़े-खड़े आगे जा रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि डर जैसी चीजों के बारे में उसे कुछ पता ही नहीं है। अब यह वीडियो कब और कहां का, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल तो हो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने एक नया स्पोर्ट गेम इजात कर दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 61 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसका औरा अलग है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको डर नहीं लग रहा? तीसरे यूजर ने लिखा- रोज का होगा उसका, उसके लिए आसान है। चौथे यूजर ने लिखा- मजे कर रहा है वो तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई का जलवा है यार।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दीदी के दिमाग को दंडवत प्रणाम है, उनका जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे दंग, देखें वायरल Video




