कल रात से ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको सबसे ज्यादा क्रिकेट से जुड़े हुए पोस्ट ही नजर आ रहे होंगे। आप भी कई पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे होंगे। कुछ वीडियो जीत के बाद खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन का है तो किसी वीडियो में पॉजिटिव मीम्स नजर आ रहे हैं। कोई पाकिस्तान के हाव-भाव का वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है तो वहीं कोई इंडियन फैंस का आज कैसा हाव-भाव रहेगा, उस पर वीडियो शेयर कर रहा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको काफी रिलेटेबल लगने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का बैठकर कोई कपड़ा प्रेस कर रहा है लेकिन उसका प्लग उसने लगाया ही नहीं है और खोया हुआ है। इसके बाद अगले फ्रेम में नजर आ रहा है कि वो ब्रश करने के लिए टूथपेस्ट लगा रहा है लेकिन ब्रश उल्टा है। इस दौरान भी वो खोया हुआ है। उसके अगले फ्रेम में वो कुर्सी पर बैठा हुआ है और अलग ही दुनिया में खोया हुआ है। वीडियो में आगे नजर आता है कि लैपटॉप पर काम कर रहा है लेकिन कीबोर्ड की जगह स्क्रीन है और स्क्रीन की जगह कीबोर्ड। इसी तरह उसने वीडियो बनाया हुआ है कि उसका दिमाग सिर्फ एक ही जगह पर लगा हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Phunsukwangduji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज इंडियन क्रिकेट फैंस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हंसने वाली इमोजी रिएक्ट की है।
ये भी पढ़ें-
चचा ने अनोखे तरीके से समझाया संगत का असर, पूरा Video देखकर नहीं ही रुकेगी हंसी