कई सारे लोग यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं। वो जहां भी घूमने के लिए जाते हैं, वहां जाने से लेकर घूमने तक और वहां क्या-क्या देखा, सब चीज पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। वो अपनी राय भी देते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उस पर अपना रिएक्शन देते हैं। ऐसा ही एक जापान की लड़की ने किया जो पहली बार एयर इंडिया से भारत आ रही थी। उसने इस दौरान पूरा वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया। इसके अलावा उसने उसका थंबनेल, वीडियो लिंक और कैप्शन में एक लाइन लिखकर एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया जिसे देख लोग भड़ गए। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ।
लड़की के पोस्ट में क्या था?
हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसमें लड़की के वीडियो का थंबनेल है। उसमें एक तरफ एयर इंडिया और दूसरी तरफ 'टोक्यो टू दिल्ली, लगभग 10 घंटे' लिखा हुआ है। मगर लोग वो देखकर भड़क गए जहां उसने लिखा है, '6 महीने पहले क्रैश हुआ, सबसे खराब प्रतिष्ठा।' इतना ही नहीं, उसने कैप्शन में भी लोगों को गुस्सा दिलाने जैसा ही कुछ लिखा था। कैप्शन में लिखा है, 'भारत की मेरी पहली यात्रा बदनाम एयर इंडिया से हुई! प्लेन भारतीयों से भरा हुआ था।'
यहां देखें वह पोस्ट
लड़की ने बदला थंबनेल
लोगों को भड़का हुआ देख लड़की ने अपने थंबनेल को बदला और साथ में कैप्शन में अपनी सफाई भी दी। दूसरे थंबनेल से एयर इंडिया के क्रैश और खराब प्रतिष्ठा वाली बात हटा दी। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'मेरा कोई खास इरादा नहीं था, इसलिए मैंने थंबनेल पर लिखे टेक्स्ट में थोड़ा बदलाव किया, जिसके बारे में बताया गया था। मैं वीडियो बनाने में हमेशा बहुत मेहनत करती हू, इसलिए अगर आप इसे टुकड़ों में देखने के बजाय पूरा देखेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा। मैं इन्हें यह सोचकर बनाती हूं कि अगर आप इसे पूरा देखेंगे, तो आपको उस देश की खूबसूरती का एहसास होगा।'
यहां देखें दूसरा पोस्ट
लोगों ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?
इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- नहीं, तुम बस माफी मांगो, तुम 30 की हो, क्यों नहीं समझती हो। दूसरे यूजर ने लिखा- यह कितनी अजीब बात है कि वह इतनी घमंडी है और माफी भी नहीं मांग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा वीडियो बनाने से पहले, मुझे लगता है कि मोरल और मैनर्स के बारे में जागरूक होना बेहतर है। एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर कोई माफी नहीं मांग सकता, तो उनका पूरा वीडियो देखने के लिए कहना सही नहीं है, हैं ना?
ये भी पढ़ें-
इसे ही मौत को दावत देना कहा जाता है, शख्स की बेवकूफी देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा