Saturday, April 27, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुए विधायक मुकुट मणि अधिकारी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए नादिया जिले में मतुआ बहुल क्षेत्र से भाजपा विधायक मुकुट मणि अधिकारी बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: March 08, 2024 6:26 IST
Mukut Mani Adhikari- India TV Hindi
Image Source : ANI टीएमसी में शामिल होते ही अभिषेक बनर्जी के साथ रैली में दिखे मुकुट मणि अधिकारी

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि नादिया जिले में मतुआ बहुल क्षेत्र से भाजपा के विधायक मुकुट मणि अधिकारी आज ममता की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुट मणि कोलकाता में एक रैली में भी शामिल हुए। बता दें कि अधिकारी रानाघाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने रानाघाट लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद जग्गनाथ सरकार को फिर से भाजपा का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पार्टी के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया था। 

टीएमसी की रैली में साथ चले अभिषेक बनर्जी

मुकुट मणि अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तृणमूल ही एकमात्र मंच है जहां आप जनता के लिए काम कर सकते हैं। इसलिए मैंने उनके साथ जुड़ने का फैसला किया।’’ कोलकाता में तृणमूल की रैली के दौरान अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ चलते दिखे, जिससे सत्तारूढ़ दल में उनकी पकड़ मजबूत हो गई है। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा नेता एवं विधायक मुकुटमणि अधिकारी हमारी पार्टी में शामिल हुए और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हमारी रैली में हिस्सा लिया। जब भाजपा नेता अपनी महिला विरोधी पार्टी छोड़कर आते हैं और समर्थन व्यक्त करते है तो आप मान सकते हैं कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम अच्छे-बुरे दौर में महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़े हैं।’’ 

टीएमसी में शामिल होने वाले आठवें विधायक

गौरतलब है कि मई 2021 में विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से मुकुट मणि अधिकारी तृणमूल में शामिल होने वाले आठवें विधायक बन गए हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुकुट मणि के पार्टी छोड़ते ही उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘देखिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए तृणमूल के जुलूस का हिस्सा कौन है!!! रानाघाट दक्षिण विधायक मुकुटमणि अधिकारी- उन पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनकी पत्नी ने शादी के 11वें दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी।’’

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement