Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'BLO और दूसरे फील्ड अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP को लिखा पत्र

'BLO और दूसरे फील्ड अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP को लिखा पत्र

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP को निर्देश दिया है कि SIR प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और फील्ड स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। आयोग को उनकी जान-माल पर खतरे की शिकायतें मिली हैं। यह तीन दिनों में राज्य को भेजी गई दूसरी चेतावनी है, जिसमें सुरक्षा चूक पर चिंता जताई गई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 29, 2025 09:52 am IST, Updated : Nov 29, 2025 09:52 am IST
Election Commission West Bengal, BLO security West Bengal, SIR process West Bengal- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखा है।

कोलकाता: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को सख्त निर्देश दिया है कि SIR के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर यानी कि BLO और दूसरे फील्ड अधिकारियों की पूरी सुरक्षा की जाए। आयोग को कई जगहों से शिकायत मिली है कि इन अधिकारियों की जान-माल को 'स्पष्ट खतरा' है। बता दें कि यह 3 दिन में आयोग का राज्य सरकार को दूसरा पत्र है। बुधवार को ही आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को चिट्ठी लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हुई 'गंभीर सुरक्षा चूक' पर नाराजगी जताई थी। वहां कुछ BLOs ने 'ज्यादा काम के दबाव' के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

'कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की चिट्ठी में आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने लिखा, 'चुनाव आयोग को विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली है कि बूथ लेवल अधिकारियों और दूसरे फील्ड कर्मियों की जान और सुरक्षा को स्पष्ट खतरा है। इससे वे SIR का कानूनी काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। BLO और बाकी फील्ड कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आयोग बहुत चिंतित है। इसलिए पुलिस को निर्देश दिया जाता है कि इन अधिकारियों-कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कोई डर, धमकी या गलत दबाव का माहौल न बने और कहीं कोई अनहोनी न हो।'

'धमकी की संस्कृति चला रही है तृणमूल कांग्रेस'

बता दें कि राज्य में इस समय 80 हजार से ज्यादा BLO वोटर लिस्ट के SIR के लिए फॉर्म बांटने, इकट्ठा करने और डिजिटाइज करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से अपील की है कि वे फौरन पश्चिम बंगाल आएं और खुद जमीन पर देखें कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने BLOs के लिए 'डर, दबाव और धमकी का माहौल' बना रखा है। समिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल 'धमकी की संस्कृति' चला रही है ताकि SIR प्रक्रिया में हेरफेर किया जा सके। उन्होंने कहा कि BLOs पर झूठे डेटा अपलोड करने का दबाव डाला जा रहा है।

जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाएगा CEO ऑफिस

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालिया 'सुरक्षा चूक' के बाद चुनाव आयोग ने CEO ऑफिस को जल्द से जल्द ज्यादा सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने का आदेश दिया है। यह प्रक्रिया पहले से चल रही थी, अब इसे तेज कर दिया गया है। आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को मौजूदा और नए दोनों CEO ऑफिस की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। (PTI)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement