कोलकाता: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को सख्त निर्देश दिया है कि SIR के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर यानी कि BLO और दूसरे फील्ड अधिकारियों की पूरी सुरक्षा की जाए। आयोग को कई जगहों से शिकायत मिली है कि इन अधिकारियों की जान-माल को 'स्पष्ट खतरा' है। बता दें कि यह 3 दिन में आयोग का राज्य सरकार को दूसरा पत्र है। बुधवार को ही आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को चिट्ठी लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हुई 'गंभीर सुरक्षा चूक' पर नाराजगी जताई थी। वहां कुछ BLOs ने 'ज्यादा काम के दबाव' के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
'कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की चिट्ठी में आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने लिखा, 'चुनाव आयोग को विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली है कि बूथ लेवल अधिकारियों और दूसरे फील्ड कर्मियों की जान और सुरक्षा को स्पष्ट खतरा है। इससे वे SIR का कानूनी काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। BLO और बाकी फील्ड कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आयोग बहुत चिंतित है। इसलिए पुलिस को निर्देश दिया जाता है कि इन अधिकारियों-कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कोई डर, धमकी या गलत दबाव का माहौल न बने और कहीं कोई अनहोनी न हो।'
'धमकी की संस्कृति चला रही है तृणमूल कांग्रेस'
बता दें कि राज्य में इस समय 80 हजार से ज्यादा BLO वोटर लिस्ट के SIR के लिए फॉर्म बांटने, इकट्ठा करने और डिजिटाइज करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से अपील की है कि वे फौरन पश्चिम बंगाल आएं और खुद जमीन पर देखें कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने BLOs के लिए 'डर, दबाव और धमकी का माहौल' बना रखा है। समिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल 'धमकी की संस्कृति' चला रही है ताकि SIR प्रक्रिया में हेरफेर किया जा सके। उन्होंने कहा कि BLOs पर झूठे डेटा अपलोड करने का दबाव डाला जा रहा है।
जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाएगा CEO ऑफिस
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालिया 'सुरक्षा चूक' के बाद चुनाव आयोग ने CEO ऑफिस को जल्द से जल्द ज्यादा सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने का आदेश दिया है। यह प्रक्रिया पहले से चल रही थी, अब इसे तेज कर दिया गया है। आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को मौजूदा और नए दोनों CEO ऑफिस की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। (PTI)



