Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

अब विदेश में भी खा सकेंगे बंगाल का मशहूर रसगुल्ला, भारतीय डाक विभाग ने दी खुशखबरी

पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब वे अपने प्रियजनों को विदेशों में भी पसंदीदा मिठाई भेज सकेंगे। 'पैक्ड रसगुल्ले' भेजने के लिए पैकेजिंग की जिम्मेदारी भेजने वाले की होगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 10, 2023 14:36 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल की ओर से शुरू की गई खास कूरियर सेवा का लाभ उठाकर अब पश्चिम बंगाल के लोग अपने प्रियजनों को विदेशों में पसंदीदा मिठाई 'रसगुल्ला' भेज सकेंगे। इस खा कूरियर सेवा को लेकर डाक विभाग के सूत्रों ने बताया कि 'पैक्ड रसगुल्ले' भेजने के लिए पैकेजिंग की जिम्मेदारी भेजने वाले की होगी।

निजी कूरियर सेवा कंपनियों की दरें

विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कुछ निजी कूरियर सेवा कंपनियां पहले से ही पैक्ड मिठाइयों की खेप विदेश भेजने के लिए सर्विसिंग की पेशकश कर रही हैं। हालांकि, उनकी ओर से ली जाने वाली दरें काफी अधिक हैं। भारतीय डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं निजी संस्थाओं की ओर से दी जाने वाली दरों की तुलना में काफी सस्ती होंगी।

घर की बनी मिठाइयां भी भेज सकते हैं

उन्होंने दावा किया कि विभाग इस परियोजना को 'रसगुल्लों' के साथ जोड़कर लोकप्रिय बना रहा है, लेकिन इस पसंदीदा बंगाली मिठाई को मिली वैश्विक प्रशंसा को देखते हुए कोई भी राज्य से अन्य लोकप्रिय मिठाइयां अपने प्रियजनों को भेज सकता है। डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि यहां तक कि घर की बनी मिठाइयां, जो त्योहारी सीजन के दौरान काफी आम हैं उन्‍हें भी इस खास सेवा के जरिए विदेश भेजा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए एक शर्त ये रखी गई है कि भेजने वाले को इसकी पेशेवर पैकेजिंग की व्यवस्था करनी होगी।

रसगुल्ले की वैश्विक लोकप्रियता 

पहले भी ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब भारतीय डाक विभाग ने खुद को रसगुल्ले की वैश्विक लोकप्रियता से जोड़ा था। जनवरी 2018 में विभाग ने पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित मिठाई निर्माता नबीन चंद्र दास को 1868 में एक टिकट और विशेष कवर के साथ रसगुल्ला के निवेशक के रूप में स्वीकार किया था।

- IANS इनपुट के साथ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement