Friday, April 26, 2024
Advertisement

Mamata Banerjee On Hanskhali Case: ममता बनर्जी ने कहा- सुसाइड को रेप केस बनाया गया, बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे

उन्होंने कहा, 'एक सुसाइड केस को रेप केस बनाया गया। बीजेपी और सीपीआईएम बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच रही हैं। हम बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे।'

Rituraj Tripathi Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: April 27, 2022 22:28 IST
Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : ANI Mamata Banerjee

Highlights

  • ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • कहा- राज्य को बदनाम करने की हो रही साजिश
  • कहा- बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे

Mamata Banerjee On Hanskhali Case: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने हांसखाली घटना पर बयान दिया है और बीजेपी समेत सीपीएम पर भी निशाना साधा है। ममता ने बुधवार को दावा किया कि उनके राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी है लेकिन कुछ मीडिया के लोग राज्य को लेकर भ्रमित करने वाली खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में केस दर्ज किए जाते हैं, जबकि यूपी, एमपी और गुजरात में नहीं किए जाते।

उन्होंने कहा, 'एक सुसाइड केस को रेप केस बनाया गया। बीजेपी और सीपीआईएम बंगाल को बदनाम करने की साजिश रच रही हैं। हम बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे।' ममता ने ये बातें पुलिस और प्रशासन के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान कही। 

ममता ने कहा- मेरे राज्य में पत्रकारों के कपड़े नहीं उतरवाए जाते

ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि आप सभी ने देखा है कि पत्रकारों के कपड़े उतरवा लिए गए इसलिए वो न्यूज पब्लिश नहीं करते। लेकिन मेरे राज्य में ऐसा नहीं होता। 

ममता ने हांसखली केस (Hanskhali Case) पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हांसखाली (रेप-हत्या) की घटना कैसे घटी? इंस्पेक्टर इंचार्ज ने क्यों सही खबर नहीं रखी। इंस्पेक्टर इंचार्ज की लापरवाही से ये घटना घटी है। आपके जिले में कितने लोगों की मृत्यु हुई इसकी खबर तो रखनी होगी। पंचायत सर्टिफिकेट देती है, हम जान भी नहीं पाते हैं।'

उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी पार्टी में भी कुछ गलत देखती हूं तो मैं गिरफ्तारी और जांच का आदेश देती हूं। बीजेपी ने मेरे खिलाफ भी शिकायत की थी, लेकिन क्या उसमें कुछ सच निकला? जांच करने की कोशिश करें और अगर कुछ सच निकलता है तो मैं हमेशा कहूंगी कि इसे मीडिया में पब्लिश करें। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement