Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है', पति के मोबाइल पर आया मैसेज, कमरे का नजारा देखते ही सन्न रह गए लोग

'मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है', पति के मोबाइल पर आया मैसेज, कमरे का नजारा देखते ही सन्न रह गए लोग

कोलकाता के एक गांव में महिला और उसकी पांच साल की बेटी का अधजला शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। महिला के पति के मोबाइल पर मैसेज आया-हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं, जानें पूरी खबर...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 02, 2025 11:19 pm IST, Updated : Mar 02, 2025 11:19 pm IST
मां बेटी का अधजला शव बरामद- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मां बेटी का अधजला शव बरामद

पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम के डोहरिया शैलेश नगर दुर्गा मंडप इलाके में एक महिला और उसकी बांच साल की बेटी का अधजला शव बरामद किया गया है। महिला का नाम मधुमिता रॉय बताया गया है जिसकी उम्र 28 वर्ष है। घटना शनिवार की है, पुलिस ने सुबह मां बेटी दोनों शव उनके घर से बरामद किए हैं। शव बरामद होने के कुछ मिनट बाद ही महिला के पति को मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था, "हमारी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है"। पुलिस को संदेह है कि महिला ने खुद को मारने से पहले अपनी बेटी को आग लगा दी थी और खुद भी उसी आग में कूद गई थी। 

महिला और ब्च्ची की मौत के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।बारासात जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह हत्या या आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हम पूछताछ के बाद घटना की आगे की जांच करेंगे तभी सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।"

पति के मोबाइल पर आया मैसेज

मधुमिता रॉय अपने पति, प्रसेनजीत और अपनी पांच साल की बेटी के साथ रहती थीं। प्रसेनजीत एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते हैं। मधुमिता और प्रसेनजीत की शादी को सात साल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रसेनजीत ने सुबह काम पर निकलने के बाद भी मधुमिता से फोन पर बात की थी लेकिन कथित तौर पर जब उसने बाद में फोन किया तो मधुमिता की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने बताया कि चिंतित प्रसेनजीत ने घर के पास के एक किराना स्टोर के मालिक को फोन किया और उससे कहा कि घर जाकर देखे। वो ऐसा कह ही रहा था कि ठीक उसी समय, उसे व्हाट्सएप पर उसका 'सुसाइड नोट' मिला। चिंतित होकर, उसने अपने पड़ोसियों को कहा कि घर जाकर देखें। लोग जब घर में गए तो सन्न रह गए, मां बेटी के शव अधजली अवस्था में पड़े थे। 

पुलिस ने शुरू कर दी है जांच

दोनों को मध्यमग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके शवों को मध्यमग्राम मातृसदन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को कमरे में केरोसिन की तेज गंध आने की सूचना मिली। जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि क्या मधुमिता को कोई मानसिक स्वास्थ्य समस्या थी। मध्यमग्राम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "सुसाइड नोट में कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। दो अप्राकृतिक मौत के मामले की जांच शुरू किए गए हैं।"

पास में रहने वाली एक महिला ने कहा कि उन्होंने दंपति के बीच किसी बड़े झगड़े के बारे में नहीं सुना है। महिला ने कहा, "इलाके में हर कोई परिवार को जानता था। मधुमिता और उनकी बेटी शुक्रवार दोपहर को भी सामान्य दिख रही थीं। उन्होंने हमेशा की तरह हमसे बात की। हमने कभी नहीं सोचा था कि अगले ही दिन इतना भयानक कुछ हो सकता है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement