Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तीन दिन बाद खुला यरूशलम का ऐतिहासिक गिरजाघर, कर लगाने के विरोध में था बंद

तीन दिन बाद खुला यरूशलम का ऐतिहासिक गिरजाघर, कर लगाने के विरोध में था बंद

ईसाई धर्म में सबसे अधिक पवित्र माने जाने वाले स्थल पर बना गिरजाघर आज खुल गया। इस्राइल के अधिकारियों द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के विरोध में यह तीन दिन से बंद था।

Edited by: India TV News Desk
Published : February 28, 2018 14:38 IST
Church of the Holy Sepulchre reopens as three-day protest...- India TV Hindi
Church of the Holy Sepulchre reopens as three-day protest ends

यरुशलम: ईसाई धर्म में सबसे अधिक पवित्र माने जाने वाले स्थल पर बना गिरजाघर आज खुल गया। इस्राइल के अधिकारियों द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के विरोध में यह तीन दिन से बंद था। होली सेपुल्कर गिरजाघर की देखरेख करने वाले दो व्यक्तियों ने आज सुबह करीब चार बजे इसके लकड़ी से बने भव्य दरवाजे खोले। रविवार दोपहर को शुरू हुआ विरोध इसके साथ ही समाप्त हो गया। (अमेरिकी सैन्य अड्डे में संदिग्ध लिफाफा खुलने से 11 लोगों की तबीयत खराब )

इसके कुछ ही देर बाद श्रद्धालु यहां आए। गिरजाघर के भीतर यीशू का मकबरा है। माना जाता है कि यह गिरजाघर उस स्थान पर बना है जहां यीशू को सूली पर चढ़ाया और दफनाया गया था और वे यहीं पर पुनर्जीवित हुए थे।

वर्ष 1990 के बाद यह पहली बार है जब गिरजाघर इतनी लंबी अवधि के लिए बंद हुआ है। कल इस्राइल ने उन कर उपायों को निलंबित कर दिया था जिनका कड़ा विरोध हो रहा था। उस कानून को भी रद्द किया गया जिसके बारे में ईसाई नेताओं का कहना था इसके बाद इस्राइल गिरजाघर की भूमि को जब्त कर सकता है। इसके बाद ईसाई नेताओं ने गिरजाघर को फिर से खोलने का फैसला लिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement