Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारत ने फिर निभाया श्रेष्ठ वैश्विक धर्म, क्यूबा को भेजी 90 टन मानवीय सहायता

भारत ने फिर निभाया श्रेष्ठ वैश्विक धर्म, क्यूबा को भेजी 90 टन मानवीय सहायता

भारत ने क्यूबा को 90 टन सहायता सामग्री भेजी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसमें दवाएं बनाने वाली सामग्री है। इससे क्यूबा के लोगों की जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 02, 2024 15:39 IST, Updated : Jun 02, 2024 15:40 IST
भारत ने क्यूबा को भेजी मानवीय मदद। - India TV Hindi
Image Source : X @MEA भारत ने क्यूबा को भेजी मानवीय मदद।

नई दिल्लीः भारत ने एक बार फिर श्रेष्ठ वैश्विक मानवीय धर्म निभाते हुए कैरेबियाई देश क्यूबा को बड़ी सहायता भेजी है। भारत की ओर से रविवार को क्यूबा को मानवीय सहायता के तहत 90 टन दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भेजी गई। क्यूबा आवश्यक वस्तुओं, खाद्य पदार्थों और दवाओं की कमी से जूझ रहा है। इससे क्यूबा के लोग बीमारियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा रहे हैं। भारत की ओर से भेजी गई ये मानवीय सहायता वहां के लोगों की जिंदगी बचाने में काफी मददगार साबित हो सकती है।

भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, "भारत सरकार क्यूबा गणराज्य की सरकार को मानवीय सहायता प्रदान कर रही है। भारत में निर्मित नौ सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) की लगभग 90 टन की एक खेप दो जून को मुंद्रा बंदरगाह से रवाना हुई।" इसमें कहा गया है, "इन एपीआई का उपयोग क्यूबा के दवा निर्माताओं द्वारा टैबलेट, कैप्सूल, सिरप और इंजेक्शन के रूप में आवश्यक एंटीबायोटिक्स का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा, जो पुरानी संक्रामक बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर शेयर किया विचार

क्यूबा को मानवीय सहायता सामग्री भेजने के बाद इसे विदेश मंत्रालय ने एक्स पर शेयर भी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सहायता भारत की 'विश्व की फार्मेसी' के रूप में स्थिति की पुष्टि करती है और क्यूबा के साथ भारत की ऐतिहासिक मित्रता उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। 'मेड इन इंडिया' एपीआई की 90 टन की एक खेप आज मुंद्रा बंदरगाह से क्यूबा के लिए रवाना हुई। एपीआई आवश्यक दवाओं के निर्माण में सहायता करेगा। यह सहायता दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारतीय भूमिका की पुष्टि करती है और भारत-क्यूबा संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

आने वाली है कोरोना से बड़ी महामारी, WHO ने शुरू की अभी से निपटने की तैयारी


वैश्विक महामारियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों में संशोधन करेगा WHO, विकासशील देशों को होगी सहूलियत
 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement