Friday, April 26, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में सामने आए कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,356 नए मामले, अब तक 1197 की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस वायरस के चलते देश में 30 लोगों की मौत भी हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 26, 2020 14:15 IST
Coronavirus Pakistan, Pakistan Sindh lockdown, Pakistan, Pakistan Coronavirus Death- India TV Hindi
Image Source : AP Pakistan's COVID-19 tally soars to 57,705 with 1,356 new infections.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस वायरस के चलते देश में 30 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,705 हो गए हैं और 1,197 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के कुल 57,705 मामलों में से सिंध में अब तक 22,934, पंजाब में 20,654, खैबर-पख्तूनख्वा में 8,080, बलूचिस्तान में 3,468, इस्लामाबाद में 1,728, गिलगित-बाल्टिस्तान में 630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 211 मामले हैं।

पाकिस्तान में ठीक हुए 18,314 लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने अब तक 490,908 नमूनों की जांच की है, जिसमें सोमवार को की गई 7,252 नमूनों की जांच शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 18,314 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,197 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जापान ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक पत्र लिख कर मदद की पेशकश की।

तुर्की और अबू धाबी के नेताओं ने की इमरान से बात
वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। अबूधाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान ने भी प्रधानमंत्री से बात की और दोनों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement