Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. करतारपुर कोरिडोर का काम होगा 6 महीने में पूरा, हर दिन 4,000 सिख श्रद्धालु जा सकेंगे पाकिस्तान

करतारपुर कोरिडोर का काम होगा 6 महीने में पूरा, हर दिन 4,000 सिख श्रद्धालु जा सकेंगे पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि भारत सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर सीमा खोलने की उसकी सद्भावनापूर्ण पहल पर सकारात्मक जवाब देगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 06, 2018 08:28 pm IST, Updated : Dec 06, 2018 08:28 pm IST
Imran Khan, Pak Army, Kartarpur border- India TV Hindi
Imran Khan, Pak Army hope India will respond 'positively' to Kartarpur border opening for Sikhs

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि भारत सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर सीमा खोलने की उसकी सद्भावनापूर्ण पहल पर सकारात्मक जवाब देगा। खान ने 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कोरिडोर की नींव रखी थी जबकि 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर में इसकी नींव रखी थी।

Related Stories

इस गलियारे के जरिए भारतीय सिख श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर साहिब जा सकते हैं। उन्हें वहां जाने के लिए सिर्फ परमिट लेने की जरूरत होगी। सन् 1522 में गुरु नानक देव ने करतारपुर साहिब की स्थापना की थी। खान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि भारतीय मीडिया ने करतारपुर सीमा खोलने की पाकिस्तान की सकारात्मक पहल को राजनीतिक रंग दे दिया। मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण रूप से भारतीय मीडिया ने करतारपुर को राजनीतिक रंग दे दिया कि हमने कुछ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए यह किया है। यह सच नहीं है। हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के घोषणापत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां धार्मिक स्थल हैं जो हिंदूओं और बौद्धों के लिए महत्वपूर्ण हैं। हमें उन्हें खोलना चाहिए और लोगों को आमंत्रित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने करतारपुर सीमा खोलने की कोशिश पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिखों के लिए वैसे ही है जैसे मदीना हम मुस्लिमों के लिए है। हमें उम्मीद है कि भारत इसके जवाब में सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। रावलपिंडी में एक अलग संवाददाता सम्मेलन में सेना की मीडिया शाखा अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांति के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं और इस कड़ी में ताजा कदम करतारपुर कोरिडोर की नींव रखना है।

बहरहाल, उन्होंने खेद जताया कि इस पहल को भारत में नकारात्मक रूप से पेश किया गया लेकिन साथ ही उम्मीद जताई कि भारत इस सद्भावनापूर्ण कदम पर सकारात्मक जवाब देगा। गफूर ने कहा कि कोरिडोर छह महीनों में बनाया जाएगा जिसके बाद हर दिन 4,000 सिख श्रद्धालु आ सकेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह भारत की ओर से करतारपुर तक का एकतरफा कोरिडोर होगा और सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर तक ही रहना होगा।’’ गफूर ने नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर भारतीय सेना के बढ़ते कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इस साल सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में 55 नागरिक मारे गए जो इतिहास में सबसे अधिक संख्या है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement