Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर: दिवाली पर गैरकानूनी तरीके से की आतिशबाजी, भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

सिंगापुर: दिवाली पर गैरकानूनी तरीके से की आतिशबाजी, भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को पिछले साल देश में दिवाली समारोह के दौरान एक आवासीय परिसर के पास आतिशबाजी करने के मामले में तीन सप्ताह की जेल और 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 12, 2019 12:41 pm IST, Updated : Apr 12, 2019 12:41 pm IST
singapore - India TV Hindi
singapore 

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को पिछले साल देश में दिवाली समारोह के दौरान एक आवासीय परिसर के पास आतिशबाजी करने के मामले में तीन सप्ताह की जेल और 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। 

शुक्रवार को द न्यू पेपर की खबर के मुताबिक, 29 वर्षीय जीवन अर्जुन ने लिटिल इंडिया दुकान से पटाखे खरीदे और उन्हें दीवाली समारोह पर 6 नवंबर, 2018 को रात के 3.30 बजे जलाया। यिशुन में की गई आतिशबाजियों की तेज आवाज से पड़ोस के सार्वजनिक आवासीय परिसरों में रह रहे लोगों को परेशानी हुई। 

रिपोर्ट के अनुसार, आतिशबाजी का प्रदर्शन पांच मिनट तक चला। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गुरुवार को जिला न्यायाधीश मार्विन बे ने कहा कि अदालत जीवन द्वारा की गई आतिशबाजी और पटाखों को अपने पास रखने के मामले में सख्ती बरतेगी और इसलिए उसे तीन सप्ताह की जेल की सजा सुनाई जाती है और उस पर 5,000 सिंगापुर डॉलर (3,685 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया जाता है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement