Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मंसूर की मौत के बाद अफग़ानिस्तान ने तालिबान को कई इलाकों से खदेड़ा

मंसूर की मौत के बाद अफग़ानिस्तान ने तालिबान को कई इलाकों से खदेड़ा

काबुल: तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद अफगानी सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मंसूर के मारे जाने की

India TV News Desk
Published : May 30, 2016 07:42 pm IST, Updated : May 30, 2016 07:42 pm IST
Afghan Taliban- India TV Hindi
Afghan Taliban

काबुल: तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद अफगानी सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मंसूर के मारे जाने की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ हमलों में अब तक कई कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

अफग़ान बलों ने तालिबान के कब्ज़े से मुक्त कराए कई इलाके

अफगान रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने हालिया हमलों में उत्तरी बगलान प्रांत के बगलान-ए-मरकिजा जिले में तालिबान आतंकवादियों के गढ़ कोकचिनार सहित कई गांवों को तालिबान के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। रक्षा मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि देश के 34 में से 16 प्रांतों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादियों सहित 41 आतंकवादियों को शनिवार और रविवार को मार गिराया गया।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए तालिबान के 17 आतंकवादी

मंत्रालय के मुताबिक, उत्तरी सारीपुल प्रांत के सोजमा काला जिले में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा जारी अभियान में अब तक तालिबान के कुल 17 आतंकवादी मारे गए, जबकि 40 अन्य घायल हुए हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने पुष्टि की कि तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि के बाद पिछले सप्ताह से सरकारी सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। माना जा रहा है कि मुल्ला की मौत से आतंकवादियों का मनोबल गिरा है।

तालिबान ने सरकार के खिलाफ आतंकवादी हमले किए तेज़

तालिबान के एक अन्य नेता मावलावी हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने अभी तक शांति या युद्ध को लेकर किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है। उसके आतंकवादी करो या मरो की स्थिति में हैं और उन्होंने सरकारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। आतंकवादी संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह कई सुरक्षाकर्मी मारे गए।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement