Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में बिल्डर ने बंटवारे से भी पहले के बने हनुमान मंदिर को तोड़ डाला

पाकिस्तान में बिल्डर ने बंटवारे से भी पहले के बने हनुमान मंदिर को तोड़ डाला

पाकिस्तान के कराची में स्थित एक हनुमान मंदिर को एक बिल्डर द्वारा ध्वस्त किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर की जगह पर बिल्डर का इरादा एक रिहायशी इमारत का निर्माण करने का था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 19, 2020 03:33 pm IST, Updated : Aug 19, 2020 03:33 pm IST
Pakistan Temple Demolished, Hanuman Temple Demolished, Temple Demolished Karachi- India TV Hindi
Image Source : AP FILE पाकिस्तान में मंदिरों को निशाना बनाया जाता रहा है। यह पुरानी तस्वीर कराची के एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद की है।

कराची: पाकिस्तान के कराची में स्थित एक हनुमान मंदिर को एक बिल्डर द्वारा ध्वस्त किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर की जगह पर बिल्डर का इरादा एक रिहायशी इमारत का निर्माण करने का था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइट को सील कर दिया है। मंदिर के आसपास रहने वाले हिंदुओं का कहना है कि बिल्डर ने आश्वासन दिया था कि मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर उसने मंदिर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

कराची के ल्यारी इलाके की घटना

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटवारे से भी पहले का यह हनुमान मंदिर कराची के ल्यारी में फिदा हुसैन शेख रोड पर स्थित था। ल्यारी के असिस्टैंट कमिश्नर अब्दुल करीम मेमन जब पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें सिर्फ ईंटों के ढेर के अलावा वहां कुछ नहीं मिला। मंदिर के पास रहने वाले हरेश नाम के शख्स ने रोते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं थी, और इसी मौके का फायदा उठाकर बिल्डर ने मंदिर को तोड़ डाला।

प्रशासन ने कही जांच की बात
हिंदुओं ने मांग की है कि इस प्राचीन हनुमान मंदिर को फिर से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को कई बार मंदिर जाने पर धमकाया भी था। इस बीच कराची प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और इसके सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। कराची प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी जिसमें एक पुरातत्ववेत्ता भी शामिल होगा, और 7 दिन के अंदर यह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement