Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में जबर्दस्त ब्लास्ट में उड़ गए बिल्डिंग के 2 फ्लोर, अब तक 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को चार मंजिला इमारत में एक भीषण विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2020 17:25 IST
Pakistan Blast, Pakistan, Gulshan-I-Iqbal Karachi Blast, Karachi Blast, Gulshan-I-Iqbal Blast- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान में बुधवार को एक इमारत में हुए भीषण विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बुधवार को एक इमारत में हुए भीषण विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को चार मंजिला इमारत में एक भीषण विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कराची में गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मास्कन चौरंगी के पास स्थित इमारत की कम से कम दो मंजिले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

‘घायलों में से 7 की हालत गंभीर’

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। ईदी एम्बुलेंस सेवा के फैसल ईदी ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों में से 7 की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, हालांकि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रमुख मुश्ताक माहर ने कहा कि बम निरोधक दस्ता और आतंकवाद निरोधक अधिकारी विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं।

‘गैस लीक से विस्फोट की आशंका’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ होगा। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (IED) का कोई सुराग नहीं मिला है। सिंध के मुख्यमंत्री सयैद मुराद अली शाह ने इस घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने घटना में घायल लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है, और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। पाकिस्तान की मीडिया की खबरों में बताया गया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement