Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में फिर हुई हिंसा, हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना; घरों में की गई तोड़फोड़

बांग्लादेश में फिर हुई हिंसा, हसीना की अवामी लीग के नेताओं को बनाया गया निशाना; घरों में की गई तोड़फोड़

बांग्लादेश में छात्रों और आम लोगों की भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की है। हाल के दिनों में अवामी लीग के नेताओं को बांग्लादेश में लगातार निशाना बनाया गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 04, 2025 06:26 am IST, Updated : Apr 04, 2025 06:26 am IST
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

ढाका/नई दिल्ली: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 2 नेताओं को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक अवामी लीग के नेताओं  के घरों में तोड़फोड़ की गई है। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘सिलहट सिटी कॉरपोरेशन (एससीसी)’ के पूर्व महापौर अनवरुज्जमां चौधरी और मौलवीबाजार-2 (कुलौरा) के पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है। छात्रों और आम लोगों ने अवामी लीग के नेताओं  के घरों को निशाना बनाया है। 

अवामी लीग के नेताओं के घरों को पहुंचा नुकसान

सिलहट हवाई अड्डा थाने के प्रभारी अधिकारी सैयद अनीसुर रहमान ने बताया कि पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के आवास पर हमले से मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पठानतुला क्षेत्र में अनवरुज्जमां चौधरी के घर पर भी छात्रों और आम लोगों की भीड़ ने हमला किया और फर्नीचर समेत घरेलू सामान तोड़ डाला। 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का बड़ा दावा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने बड़ा दावा किया था। आलम ने कहा था कि अवामी लीग के एक लाख से अधिक लोग भारत भाग गए हैं। बीते साल साल अगस्त में बाग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा हुई थी। हिंसा की वजह से शेख हसीना को  बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा था। हसीना तब से भारत में ही हैं।  (भाषा)

यह भी पढ़ें:

खूबसूरत ही नहीं बेशुमार संपत्ति की मालकिन भी हैं थाईलैंड की PM पैंटोगटार्न शिनावात्रा, करोड़ों में है पर्स और घड़ियों की कीमत

अमेरिका ने अपने कर्मचारियों को सुनाया गजब फरमान, चीनियों से रोमांटिक या यौन रिश्ता रखने पर लगाया प्रतिबंध

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement