Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बीजिंग में स्कूल के पास चाकू से किया गया हमला, 3 बच्चों समेत 5 लोग हुए घायल

बीजिंग में स्कूल के पास चाकू से किया गया हमला, 3 बच्चों समेत 5 लोग हुए घायल

चीन में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना राजधानी बीजिंग में एक स्कूल के पास हुई है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 29, 2024 11:13 am IST, Updated : Oct 29, 2024 11:13 am IST
Beijing Knife Attack- India TV Hindi
Image Source : AP Beijing Knife Attack

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को एक स्कूल के पास चाकू से किए गए हमले में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में दोपहर के समय हुआ और इसमें किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है। हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस के बयान में कहा गया है कि संदिग्ध व्यक्ति तांग (50) को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। बयान के अनुसार, हमला एक प्रसिद्ध प्राथमिक स्कूल के पास हुआ था। अचानक हुए इस हमले के बाद स्कूल के पास अफरा-तफरी मच गई थी। सोशल मीडिया पर घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दो छात्र जमीन पर पड़े दिख रहे हैं और एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति भी जमीन पर पड़ा दिख रहा है। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि साल 2024 में चीन में चाकू से हमलों की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और इनमें से अधिकतर हमले स्कूली बच्चों पर किए गए हैं। अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। चीन में निजी बंदूक रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके चलते यहां अब चाकू और घरों में बनी विस्फोटक सामग्री सबसे आम हथियार हो गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 'व्हाइट हाउस' में मनाया दीपावली का त्योहार, जलाया दीया

व्हाईट हाउस में दिवाली का जश्न, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी त्योहार की शुभकामनाएं, अपने समुदाय को लेकर कही ये खास बात-VIDEO

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement